ट्रेंडिंगदेश - विदेशमनोरंजनस्लाइडर

एक्टर गोविंदा ने बताया कैसे चली थी गोली: उस दिन क्या हुआ था, फैंस का शुक्रिया अदा किया

Govinda Gun Shot Accident Details: 1 अक्टूबर की सुबह हुई घटना ने गोविंदा के फैंस को हैरान कर दिया। सुपरस्टार के पैर में गोली लगने की खबर सामने आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान उनके परिवार और खास दोस्त उनसे मिलने पहुंचते दिखे। जबकि फैंस अस्पताल के बाहर उनके ठीक होने का इंतजार करते दिखे।

इस बीच, गोली लगने की घटना के बाद गोविंदा को 4 अक्टूबर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जब उनसे पूछा गया कि यह घटना कैसे हुई, तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा, बंदूक गिर गई और गोली चल गई। इतना ही नहीं, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा बाहर आए और मीडिया से बात की। व्हीलचेयर पर बैठे एक्टर ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया।

गोविंदा ने कहा, “मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं. आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है. आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय माता दी.”

गोविंदा ने गोली चलने की घटना पर कहा, ” यह एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो. मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे.. वो गिरी और चल पड़ी..मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा.” उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्‍हें अस्पताल लाया गया. कथित तौर पर गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे. सफाई के दौरान ही मिस फायर हुआ और गोविंदा को गोली लग गई.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई। सूत्रों के मुताबिक, वह कोलकाता जा रहे थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक साफ करने की सोची, लेकिन बंदूक का लॉक टूटा होने की वजह से यह हादसा हो गया। घटना के वक्त बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं। गोली उनके पैर में लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू अस्पताल ले जाया गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button