नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में करप्शन पर एक्शन से हड़कंप: करप्ट इंजीनियर की सविंदा सेवा समाप्त, पुलिया मूल्यांकन में रिश्वतखोरी, कलेक्टर ने चलाया कानूनी हंटर

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कलेक्टर ने भृष्ट उपयंत्री की सविंदा सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। समनापुर जनपद पंचायत में कार्यरत उपयंत्री गिरवर डेहरिया शिक्षा विभाग समेत पंचायत के कार्यों का निर्वहन कर रहे थे, लेकिन शासन द्वारा दी गई कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निर्वहन करने में लापरवाही बरतने पर उपयंत्री गिरवर डेहरिया की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई।

Action for termination of contractual service of Deputy Engineer in Dindori: विगत दिनों भ्रष्टचार में लिप्त उपयंत्री गिरवर डेहरिया का मूल्यांकन करने के एवज में पैसा लेने का आडियो वायरल हुआ, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर विकास मिश्रा ने उपयंत्री के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था, लेकिन कारण बताओ नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। कलेक्टर विकास मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से पृथक कर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है।

Action for termination of contractual service of Deputy Engineer in Dindori: जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि गिरवर कुमार डेहरिया उपयंत्री (संविदा) सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केन्द्र डिण्डौरी के विरूद्ध ग्राम पंचायत बुड़रूखी के पोषक ग्राम रसोई में एमजीनरेगा के तहत पुलिया निर्माण कार्य में सामग्री प्रदायकर्ता दवारा प्रदाय किए गए सामग्री के बिल के मुल्यांकन के लिए राशि की मांग की।

शिकायतकर्ता से लिए जाने की शिकायत प्राप्त होने और शिकायतकर्ता द्वारा प्रमाण प्रस्तुत करने पर कदाचरण एवं म.प्र. विनिर्दिष्ट भष्ट आचरण अधिनियम, म.प्र. सिविल सेवा अचरण के उल्लंघन के लिए कारण बताओ सूचना पत्र एवं आरोप पत्र जारी कर समय सीमा तक जबाब चाहा गया।

निजी खाते में लिया था पैसा

उपयंत्री गिरवर डेहरिया पर पुलिया निर्माण की मूल्यांकन करने के एवज में पैसे मांग करने का आरोप लगाते हुए शिखरचंद ने कलेक्टर से शिकायत की थी,शिकायत पर जांच कराई गई,जिस पर पुलिया निर्माण कार्य के सामग्री के बिल भुगतान के लिए 10000 रूपये उपयंत्री अपने स्वयं के निजी बैंक खाते में प्राप्त करना स्वीकार्य किया गया है।

Action for termination of contractual service of Deputy Engineer in Dindori: सुशील तिवारी ग्राम पंचायत भाजीटोला पोस्ट चांदरानी विकासखंड समनापुर के दवारा 30000रू.नगद प्राप्त किये जाने के संबंध में कोई जबाब स्वयं का पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है। गिरवर कुमार डेहरिया दवारा प्रस्तुत शपथ पत्र में राशि रूपये 10000रू. स्वयं के निजी खाते में प्राप्त नहीं करने का कोई लेख नहीं है।

हितग्राहियों एवं मरटेरियल सप्लायर से अनाधिकृत और अनर्गल राशि की मांग किया जाने का कृत्त्यगंभीर कदाचरण होने के साथ आपराधिक कदाचरण है। प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति जारी करने हेतु हितग्राही से अनाधिकृत राशि लेने के संबंध में प्रस्तुत जबाब में हितग्राही सरवन कुमार को आदतन शिकायतकर्ता प्रतिवेदित किया गया है।

Action for termination of contractual service of Deputy Engineer in Dindori: श्रवण कुमार के नंदन वन के लिए गिरवर कुमार डेहरिया दुवारा साइट निरीक्षण उपरांत प्रक्कलन तैयार करना स्वीकार्य किया गया है। हितग्राही से 6000 रूपये नगद प्राप्त किये जाने के संबंध में प्रस्तुत जबाब में कोई लेख नहीं है।

गिरवर कुमार डेहरिया दवारा स्वयं के खाते में राशि प्राप्त करने प्रमाणित होने, हितग्राही सेप्राक्कलन तैयार करने हेतु नगद राशि प्राप्त करने के संबंध में कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं करने, सुशील तिवारी ग्राम पंचायत भाजीटोला पोस्ट चांदरानी विकासखंड समनापुर के दवारा 30000रू. नगद प्राप्त किये जाने के संबंध में कोई जबाब स्वयं का पक्ष प्रस्तूत नहीं किया गया जो कदाचरण की पुष्टि करता है एवं उक्त कुत्य की मौन सहमति प्रदान करता है।

गिरवर कुमार डेहरिया को समक्ष में सुनवाई एवं साक्ष्य प्रस्तूत करने का पर्याप्त अवसर दिया गया जिसके तहत दिनांक 23-03-2024 को समक्ष में उपस्थित होकर के गिरवर डेहरिया द्वारा लेखिक एवं मौखिक साक्ष्य समक्ष प्रस्तुृत किया गया।

गिरवर कुमार डेहरिया के विरूद्ध, गंभीर कदाचरण म.प्र. विनिट्रिष्ट भ्रष्ट आचरण अधिनियम के अंतर्गत होने, म. प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धारा (3) के साथ-साथ नियम 13 क विपरीत आचरण, संविदा नीति 2018 में वर्णित प्रावधानों के प्रतिकृल एवं संविदा अनुबंध की शर्तो का स्पष्ट उल्लंघन प्रमाणित पाये जाने शासकीय पद पर बने रहना शासन हित में निहित नहीं है, जिसके कारण गिरवर कुमार डेहरिया उपयंत्री (संविदा) सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केन्द्र डिण्डौरी दवारा को संविदा सेवा से पूृथक करते हुये तत्काल प्रभाव संविदा सेवा समाप्त किया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button