छत्तीसगढ़स्लाइडर

Rajnandgaon: सहकर्मी से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, बैंक से लौटते वक्त सुनसान जगह पर की हैवानियत

विस्तार

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में अपनी बैंक सहकर्मी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां डोंगरगढ़ शहर निवासी आरोपी प्रद्युम्न नेताम ने अपने साथ काम करने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पूरे मामले में पीड़िता ने परिजनों के साथ डोंगरगढ़ थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी को धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पीड़िता ने डोंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी द्वारा नवंबर माह में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कुछ काम से आरोपी और पीड़िता एक साथ आ रहे थे। इस दौरान सुनसान जगह पर आरोपी द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। लोक लाज के डर से पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी।

वहीं, इसके बाद आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार परेशान किया जा रहा था। आरोपी प्रद्युमन नेताम पीड़िता के साथ ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। बैंक के काम से दोनों एक साथ आया जाया करते थे। इस दौरान आरोपी ने पहचान का फायदा उठाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

Source link

Show More
Back to top button