छत्तीसगढ़

MLA गुलाब कमरो का लेखा-जोखा: 3 साल में 800 करोड़ से ज्यादा का विकासकार्य, जानिए विधायक जी ने अब तक क्या किया ?

श्रीकातं जायसवाल, कोरिया। छत्तीसगढ़ सरकार को 3 साल पूरे हो गये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार ने शानदार 3 साल पूरे किए, इन 3 सालों में सरकार का फोकस विकास पर ही रहा. 11 दिसम्बर की देर रात नतीजे स्पष्ट हो पाए और भारी बहुमत से भूपेश बघेल की सरकार बनी. वहीं कोरिया जिले में भरतपुर सोनहत विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटों जीतने वाले गुलाब कमरो विधायक बने, विधायक बनने के बाद से ही गुलाब कमरो अपने क्षेत्र में सघन दौरा जन संपर्क कर विकास कार्यों के स्वीकृति का शंखनाद किया जो अभी तक अनवरत जारी है. भरतपुर सोनहत विधान सभा मे यदि विकास कार्यो का आंकलन किया जाए तो 3 सालों में लगभग 800 करोड़ रुपये के विकास कार्यो की स्वीकृति विधायक कमरो के नेतृत्व में मिली.

निष्ठा और समपर्ण भावना से जनता के लिए काम करता रहूंगा -विधायक

विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का बेहतर निराकरण, एवं उनकी मांगे पूरी हो इस उद्देश्य से जनता ने मुझे अपने काम करवाने के लिए एक माध्यम के रूप में विधायक चुना है. पिछले तीन साल में हमने भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं. बीते कई दशकों में जनता की जो मांगे पूरी नहीं हो पाई. उन्हें हमने पूरा करने का प्रयास किया है. आगे भी विकास के इस क्रम को हम निरंतर जारी रखेंगे और विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की मंशा को पूरा करेंगे. विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ,विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत, एवं सांसद ज्योत्स्ना महंत के के अशीर्वाद से इस क्षेत्र के विकास में लगा हुआ हूं. क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा विधानसभा एवं प्रतिकूल भगौलिक परिस्थिति होने के बावजूद क्षेत्र का सतत विकास हो रहा है.

3 साल की उपलब्धियों की फैक्ट फाइल

1 भरतपुर सोनहत में 44 नवीन ग्राम पंचायतों का सृजन
2 भरतपुर सोनहत में 7 नवीन धान खरीदी केंद्र व 2 नवीन सहकारी समिति का सृजन
3 आजादी के बाद पहली बार आनंदपुर गोयनी से नटवाहि मार्ग पर सीसी सड़क घाट कटिंग लगभग 1 करोड़ 70 लाख
4 आजादी के बाद से पहली बार सोनारी बसवाहि से केशगवा पक्की सड़क निर्माण 2करोड़ 96 लाख
5 आजादी के बाद पहली बार सुंदरपुर पटेल पारा में पक्की सड़क निर्माण
6 विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध व प्रमुख मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख से अधिक की स्वीकृति
7 जटाशंकर सिद्धबाबा में सौंदर्यीकरण सड़क निर्माण कार्य
8 कटगोड़ी से बसेर ,नगर से अक्लसराई,सोनहत से खोडरी, कुशमुहा रामगढ़ से सिंघोर सड़क का नवीनीकरण
9 सबसे ज्यादा हाईमास्क लाइट की स्थापना
10 ग्रामीण अंचलों में स्ट्रीट लाइट की स्थापना
10 विधानसभा क्षेत्र में 2 एकलब्य विद्यालय व आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना
11 केल्हारी को तहसील का दर्जा अनुभाग कार्यालय की स्थापना
12 राम वन गमन पथ के तहत हरचौका के विकास के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति
13 नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सृजन में अहम योगदान
14 विधानसभा स्तर पर शिविर के माध्यम से 15 हजार से अधिक हितग्राहियों जाती व निवास प्रमाण पत्र
15 अलग अलग समाजो के लिए 10 सामाजिक भवनों की स्वीकृति
16 पहली बार शिविर के माध्यम से हजारों की संख्या में वनाधिकार पट्टा का वितरण
17 आजादी के बाद पहली बार बरौता भुमका मार्ग में नेउर नदी पर 11 करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति
18 चुटकी डौकी झरिया,मंटोलिया,ओदारी, बरौता एवं तरतोरा डायवर्सन निर्माण

 


किसानों को मिल रही बेहतर सुविधाएं

विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि किसानों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने सरकार कटिबद्ध है, कर्ज माफी के अलावा धान की कीमत राजीवगांधी न्याय योजना के माध्यम से 2500 का भुगतान हो रहा है. सोनहत भरतपुर विधानसभा में नवीन धान खरीदी केंद्रों की स्थापना की गई, सोनहत के रामगढ़ में नया धान खरीदी केंद्र व विधानसभा क्षेत्र के नागपुर कुवार पुर दोड़की,नागपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र बनने से किसानों को काफी राहत महसूस हुई है. कटगोड़ी कमर्जी के अलावा कुल 9 धान खरीदी केंद्र विधानसभा क्षेत्र में खोले गए हैं.

800 करोड़ से अधिक के कार्यो को मिली स्वीकृति

विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि उनके कार्यकाल में 400 करोड़ से अधिक के कार्यो की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन ने भरतपुर सोनहत विधानसभा के लिए प्रदान किया है, जिसमें छोटी सीसी सड़क पुलिया बाउंड्रीवाल शेड सोलर आधारित कार्यों के लिए लगभग 18 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, जबकि सड़क मरम्मत के अलावा नवीन सड़क निर्माण सहित जलाशय व नहर मरम्मत व निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली.

विधायक कमरो ने बताया कि घुटरा से गरुण डोल मार्ग, मुख्तियार पारा से सलका मार्ग का निर्माण , जनकपुर क्षेत्र में सड़क का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य बिहारपुर से भैसवार मार्ग का मरम्मत कार्य,खतम्बर व्यपवर्तन योजना के तहत नहर एवं लाइनिंग कार्य व मिट्टी का कार्य ,छुरा जलाशय मोरगा जलाशय में नहर व लाइनिंग कार्य,भलौर से साल्ही का मरम्मत कार्य, बिहारपुर से भैंसवार मार्ग का मरम्मत व नवीनी करण मार्ग का डोमन पारा से शंकरगढ़ सड़क का मरम्मत कार्य ,विकासखंड भरतपुर के बड़ौदा से भूमका मार्ग पर नेउर नदी में पुल निर्माण विकासखंड भरतपुर के ग्राम जनकपुर में न्यायिक अधिकारी कर्मचारियों के लिए भवन निर्माण, भरतपुर का ढोंका नाला में पुल निर्माण कार्य विकासखंड भरतपुर में सिंहोरा डायवर्शन योजना है.

हर चौका स्थित सीतामढ़ी मंदिर को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राम वन गमन योजना के तहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के लिए स्वीकृति ,बहराशि से सनबोरा मार्ग निर्माण कार्य 32 किलोमीटर, बड़गांवकाला रापा सड़क निर्माण कार्य 33 किलोमीटर ,बैगा आवासीय विद्यालय नोडिया भगवानपुर से चांग देवी पहुंच मार्ग पुल पुलिया सहित 1.6 किलोमीटर ,जनकपुर बायपास मार्ग निर्माण की स्वीकृति, सोनहत से खोडरी सोनहत से भैसवार ,कटगोड़ी रिखई चौक से पूशला, मधला बोडर मार्ग का मरम्मत व नवीनीकरण कटघोड़ी से दमुज अकला सराई से किशोरी मार्ग, नगर से कटगोडी इन सभी मार्गों का मरम्मत कार्य एवं नवीनीकरण कार्य,केल्हारी में अस्पताल तहसील का दर्जा, कालेज भवन की स्वीकृति,भुमका में 11 करोड़ की लागत से पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसी क्रम में कोटडोल से रामगढ़ मार्ग की भी भी बहुत जल्द शुरू होने की जानकारी दी.

मंदिरों के जीर्णोद्धार पहली बार

विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि मंदिर हमारे प्राचीन धरोहर है, हमारे ग्राम देवालय एवं प्राचीन मंदिरों के मरम्मत हेतु पूर्व सरकार ने कभी पहल नही किया लेकिन सोनहत भरतपुर के अधिकांश प्राचीन मंदिरों के जीणोद्धार के लिए 50 लाख से अधिक की राशि उपलब्ध कराई गई है, बच्चो की पढ़ाई के लिए एकलब्य विद्यालय के साथ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विधायल की स्थापना कराई गई है, जिससे बच्चो को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा मिल सकेगी वही करोड़ो की लागत से कई छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है.

हर क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्य

विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि राज्य सरकार का विकास एजेण्डा और राज्य सरकार की योजनाएं सतत विकास लक्ष्य से जुड़ी हुई हैं. राज्य सरकार का यह प्रयास है कि विकास में कोई भी पीछे न छूटे। राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. ग्रामीण क्षेत्रो में रोड लाइट का विस्तार सैकड़ो की संख्या में हाई मास्क लाइट के अलावा ग्रामीण वार्डों में बेहतर आवागमन के लिए सीसी सड़क पुलिया सामुदायिक भवन समेत कई विकास कार्य लगातार जारी हैं, सोनहत विकास खण्ड में 10 और विधानसभा में 44 नवीन ग्राम पंचायतों का निर्माण करा कर विकास का नया आयाम स्थापित किया गया गया है जो लंबे समय तक याद किया जाएगा.

तमिलनाडु के कुनूर में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के चीफ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ CDS जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं 11 वीर जवानों को आज शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े के निर्देश पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में भाजयुमो सोनहत मंडल द्वारा दुर्गा पंडाल चौक सोनहत में कैंडल जला व 2 मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया जिसमें मुख्य रूप से महामंत्री टिकेश्वर राजवाड़े अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मैनेजर भगत मंत्री दिलीप राजवाड़े , नीरज पैकरा मनोज राजवाड़े अनिल राजवाड़े कलेश्वर राजवाड़े कौशल साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

गोलमाल है भई सब गोलमाल है! आचार संहिता लगने के पहले जनता के पैसे डकार गए अनूपपुर जनपद पंचायत सचिव, शासकीय राशि से 42 लाख रुपये किए अंदर

अनूपपुर EXCLUSIVE VIDEO: सिगरेट पीने की तलब है, तो ट्रैफिक थाने में आ जाइये, दफ्तर में बैठकर जवान उड़ा रहा धुआं, ठंडी में कश लेने का अलग ही मजा

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button