छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में ACB की छापेमारी: 3 GRP कांस्टेबल और रिश्वतखोर लेखा अधिकारी के ठिकानों पर दबिश, कई दस्तावेज जब्त

ACB raids in 6 districts of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के दो मामलों में 6 जिलों में छापेमारी की। इनमें गांजा तस्करी में शामिल तीन जीआरपी कांस्टेबल और रिश्वत लेते गिरफ्तार एक लेखा अधिकारी भी शामिल हैं।

दरअसल, ट्रेन में गांजा तस्करी मामले में पूर्व जीआरपी कांस्टेबल से जुड़े 8 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा कवर्धा जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित सहायक लेखा अधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर के ठिकानों से लाखों के जेवरात और संपत्ति के कागजात मिले हैं। एसीबी उन सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव पहुंची टीम

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए जीआरपी आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। रायपुर-बिलासपुर की 6 टीमों ने बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव में उनके घरों पर दबिश दी।

तीनों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों से लाखों रुपए के जेवरात, मकान और जमीन के दस्तावेज, कई बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों का विश्लेषण और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

निलंबित लेखापाल नरेंद्र के घर पर कार्रवाई जारी

एसीबी अधिकारी ने बताया कि 12 सितंबर को बोड़ला जिले के सहायक लेखा अधिकारी नरेंद्र कुमार राउतकर को कवर्धा में रिश्वत लेते पकड़ा गया था। उन्होंने ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य की किस्त निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसके बाद उन्हें एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

इस सिलसिले में आनंद विहार कॉलोनी स्थित उसके घर के अलावा कवर्धा और राजनांदगांव समेत तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां से आरोपी और उसकी पत्नी के नाम पर कई एकड़ जमीन, प्लॉट, मकान के दस्तावेज मिले। साथ ही बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज और बच्चों के नाम पर किए गए निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button