छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बदली टीम: ACB DIG-SP सहित पूरी टीम का तबादला, जानिए किस-किस अफसर की एंट्री ?

ACB and EOW team changed in Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन में है. इसी सिलसिले में राज्य सरकार ने मंगलवार देर शाम एसीबी और ईओडब्ल्यू की पूरी टीम बदल दी है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम एसीबी और ईओडब्ल्यू की पूरी टीम बदल दी है. अब आईपीएस गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा समेत राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारी और 15 पुलिस निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है.

डीआइजी प्रखर पांडे और एसपी पंकज चंद्रा समेत पिछली टीम के सभी लोगों का तबादला पुलिस मुख्यालय कर दिया गया है. इनके पदस्थापन आदेश शीघ्र जारी किये जायेंगे। इनमें से कई अफसरों को कांग्रेस सरकार में पोस्टिंग मिली थी.

बताया जा रहा है कि एसीबी में भेजी गई नई टीम में ज्यादातर अधिकारी रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं। चर्चा है कि उन्हें ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनके साथ आईपीएस शिवराम प्रसाद कल्लूरी का नाम भी चर्चा में है.

ACB and EOW team changed in Chhattisgarh: इसके साथ ही नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राज्य पुलिस सेवा के 8 डीएसपी और 15 पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया है. इनके पदस्थापन आदेश शीघ्र जारी किये जायेंगे।

यहां देखें लिस्ट-

 

ACB and EOW team changed in Chhattisgarh: आपको बता दें कि आईपीएस गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा को एसीबी में पोस्टिंग दी गई है. दो आईपीएस के अलावा 8 डीएसपी और 15 इंस्पेक्टरों को एसीबी में प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है.

ACB and EOW team changed in Chhattisgarh: एआईजी प्रखर पांडे, एसपी पंकज चंद्रा, एएसपी कीर्तन राठौड़, ओम चंदेल, अमृता सोरी के अलावा 10 डीएसपी और 17 इंस्पेक्टरों की सेवाएं पुलिस मुख्यालय को वापस कर दी गई हैं.

ACB and EOW team changed in Chhattisgarh: जानकारी मिल रही है कि एसीबी में भेजी गई इस नई टीम में ज्यादातर अधिकारी रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके हैं. चर्चा है कि उन्हें ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

तबादलों का दौर जारी है

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है. इससे पहले 2 प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों समेत 6 पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था. इनमें से 5 को परिवीक्षा अवधि पूरी करने के बाद नई पोस्टिंग दी गई।

वहां एक अधिकारी का तबादला कर दिया गया. इसके साथ ही एक स्थानांतरित आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया था.

स्थानांतरित अधिकारियों में दंतेवाड़ा अपर कलेक्टर और सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी शामिल हैं। 2016 बैच के अधिकारी संजय कन्नौजे दंतेवाड़ा जिले के अपर कलेक्टर थे। अब उन्हें जिला पंचायत सीईओ बनाकर बालोद भेजा गया है।

वहीं सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मण तिवारी (2021 बैच) को सुकमा जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। उन्हें अनुविभागीय अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button