पुलिस गिरफ्त में फरार कैदी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। इस दौरान पेरोल पर छूटा और फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था। इस बीच गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह होली पर अपनी नानी से मिलने के लिए घर आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने बताया कि जगदलपुर के बलिराम कश्यप वार्ड निवासी राजेश कुमार (30) को अमित उर्फ बाबू की हत्या मामले में कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह जेल में ही बंद था। इस बीच साल 2020 में उसे पेरोल अवकाश पर 14 दिनों के लिए जेल से छोड़ा गया, लेकिन वह अवधि पूरी होने के बाद लौटने की जगह फरार हो गया। इसको लेकर अगस्त 2021 में जेल प्रहरी अनूप प्रकाश एक्का ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी दिलबाग सिंह को सूचना मिली कि होली पर राजेश कुमार अपनी नानी से मिलने के लिए नयामुंडा स्थित घर आने वाला है। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम ने निषाद भवन के पीछे बलिराम कश्यप वार्ड में उसके घर के आसपास की घेराबंदी की। इसी दौरान राजेश पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह फरार होने के बाद हैदराबाद की एक प्लाई मिल में काम कर रहा था।