मनोरंजन

Aashiqui 3: इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आएंगे Kartik Aryan

इस साल ‘भूल भुलैया 2 ‘के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद, कार्तिक आर्यन अब ‘आशिकी 3’ के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन, फैंस यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म में हिरोइन कौन होगी.

News Nation Bureau | Edited By : Apoorv Srivastava | Updated on: 06 Sep 2022, 04:24:33 PM

New Delhi:  

इस साल ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद, कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) अब ‘आशिकी 3’ (Aashiqui 3) के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें कि सोमवार को यह खबर सामने आने के बाद से दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु (Anurag Basu) द्वारा किया जाने वाला है. एक्टर, जो अगली बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) में दिखाई देंगे ने बताया कि वह हमेशा से अनुराग बासु के काम के बहुत बड़े फैन रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले ‘आशिकी 2’ (Aashiqui 2) 2013 में रिलीज हुई थी, और इस फिल्म नें दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

जैसा कि सब जानते हैं कि कार्तिक तो फिल्म में है हीं, लेकिन, फैंस यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट की फीमेल लीड कौन होगी. काफी अटकलें लगाई जा रही थीं और अब टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ लीड रोल निभाने के बारे में अफवाहें सुनने में आ रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग मेकर्स से इस किरदार के लिए श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को वापस लाने का अनुरोध कर रहे हैं. लेकिन ,लगता है कि जेनिफर और श्रद्धा के फैंस को खुश होने से पहले इंतजार करना होगा. 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बासु ने खुलासा किया था कि वह भी अफवाहों के बारे में सुन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की अभी घोषणा हुई है और वे इसके अलग-अलग पहलुओं पर काम कर रहे हैं, बाकी की कास्टिंग होनी भी रहती है. हालांकि अभी जेनिफर के लीड रोल निभाने की पुष्टि नहीं हुई है. अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इस रोमांचक फ्रेंचाइजी के लिए किस एक्ट्रेस को चुना जाता है.

यह भी पढ़ें – Pushpa:2 में एंट्री लेंगी साउथ एक्ट्रेस Sai Pallavi! ऐसे किरदार में आएंगी नजर

आपको बता दें कि ओरिजिनल ‘आशिकी’ (Aashiqui) 1990 में राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) के साथ मुख्य जोड़ी के रूप में रिलीज़ हुई थी. इसका निर्देशन महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था और इस फिल्म के सभी गाने चार्टबस्टर रहे थे. ‘आशिकी 3’ (Ashiqui 3) में भी 1990 की फिल्म के गाने , ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’ को वापस लाया जाएगा . जहां ओरिजिनल गाने को कुमार शानू (Kumar Shanu) ने गाया था, वहीं रिप्राइज्ड वर्जन को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) गाएंगे. 






संबंधित लेख

First Published : 06 Sep 2022, 04:23:54 PM




For all the Latest Entertainment News, Bollywood News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Source link

Show More
Back to top button