देश - विदेशस्लाइडर

आप सांसद राघव चड्ढा का कल से गुजरात दौरा, चुनाव पर बनाएंगे ये रणनीति

News Nation Bureau | Edited By : Deepak Pandey | Updated on: 30 Sep 2022, 08:52:49 PM

नई दिल्ली:  

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी नई रणनीति के तहत अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार से गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राघव चड्ढा विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति तैयार करेंगे और जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी करेंगे.  

आपको बता दें कि पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है. जब से राघव चड्ढा को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है तब से वे लगातार भाजपा और कांग्रेस पर हमलावर हैं. राघव चड्ढा शनिवार से गुजरात में एक के बाद कई रैलियां करेंगे और वहां की जनता को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करेंगे. 

राघव चड्ढा एक अक्टूबर से अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ अहम रणनीतिक बैठक करेंगे. साथ ही वे अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. राघव चड्ढा गांधी जयंती के अवसर पर दांडी स्मारक स्थल पर बापू का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे और सूरत में विशाल पदयात्रा निकालेंगे. साथ ही AAP सांसद सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्करों के साथ संवाद करेंगे. साथ ही गुजरात के युवाओं को जोड़ने में खास भूमिका निभाएंगे.






संबंधित लेख

First Published : 30 Sep 2022, 08:52:49 PM




For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.




Source link

Show More
Back to top button