मध्यप्रदेश

MP News: साहस को सलाम, महिला ने उफनते नाले में बह रहे युवक को बचाने दांव पर लगाई जिंदगी,पुलिस ने किया सम्मानित

भोपाल के कढ़ैया कला-खजूरिया गांव में एक महिला ने साहस की मिसाल पेश की और अपनी सूझबूझ से एक शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई। दरअसल कढ़ैयाकला-खजूरिया गांव में दो युवक बरसाती नाले में बह रहे थे, इसी दौरान एक महिला अपने 10 माह के बच्चे को लेकर पानी भरने नल पर पहुंची थी। महिला ने जब दोनों युवकों को डूबते देखा तो उसने तुरंत अपने बच्चे को गोद से उतारा और नाले में कूद गई। इस दौरान महिला ने एक युवक को बचा लिया, लेकिन वह दूसरे को नहीं बचा सकी। महिला ने एक युवक को सुरक्षित बचाने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। भोपाल की नजीराबाद पुलिस ने रविवार को महिला को उसकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया।

नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि ग्राम कढ़ैया कला निवासी राजू अहिरवार (25) पेशे से किसान था। गुरुवार को वह अपने दोस्त जितेंद्र अहिरवार के साथ ग्राम खजूरिया स्थित अपने खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करने गया था। खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद दोनों शाम करीब छह बजे घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश की वजह से कढ़ैया कला-खजूरिया गांव के बीच स्थित नाला उफान पर आ गया। दोनों युवक घर जाने की जल्दी में नाला पार करने के लिए कूदे और गहरे पानी में जाकर बहने लगे।

जिस समय जितेंद्र और राजू नाले में बह रहे थे, उसी समय कंजर टपरे के पास रहने वाली रबीना नल पर पानी भरने गई थी, युवकों ने उससे मदद की गुहार लगाई, महिला ने तुरंत अंजान युवक को बचाने के लिए पानी में छंलाग लगा दी और जितेंद्र को सकुशल बचा लिया। हालांकि रबीना राजू को नहीं बचा सकी। शुक्रवार को होमगार्ड के जवान और गोताखोरों की मदद से नाले में करीब 15 फीट गहराई में राजू का शव मिला।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से खेत गए थे। दोनों युवकों ने शर्ट में बांधकर चाबी नाले के दूसरी ओर खड़े दोस्तों को दी थी, लेकिन वह तेज बहाव में बह गई। जिस पर दोस्तों ने समझाया कि वे नजीराबाद के दूसरे रास्ते से पहुंच रहे हैं, तब तक दोनों नाले के किनारे इंतजार करें, लेकिन राजू और जितेंद्र नहीं माने और नाले को तैर कर पार करने के लिए कूद गए। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में बह गए।
 
महिला रबीना ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को मैं अपने बच्चे को लेकर पानी भरने गई थी, इसी दौरान नाले में डूब रहे एक युवक ने कहा कि दीदी मुझे बचा लो..। मैं तैरना जानती थी, मैंने तुंरत अपने बच्चे को गोद से उतारा और नाले में छलांग लगा दी। मैं एक युवक को बचाने में सफल रही, लेकिन दूसरा युवक गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया, जिस मैं नहीं बचा सकी।

विस्तार

भोपाल के कढ़ैया कला-खजूरिया गांव में एक महिला ने साहस की मिसाल पेश की और अपनी सूझबूझ से एक शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई। दरअसल कढ़ैयाकला-खजूरिया गांव में दो युवक बरसाती नाले में बह रहे थे, इसी दौरान एक महिला अपने 10 माह के बच्चे को लेकर पानी भरने नल पर पहुंची थी। महिला ने जब दोनों युवकों को डूबते देखा तो उसने तुरंत अपने बच्चे को गोद से उतारा और नाले में कूद गई। इस दौरान महिला ने एक युवक को बचा लिया, लेकिन वह दूसरे को नहीं बचा सकी। महिला ने एक युवक को सुरक्षित बचाने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। भोपाल की नजीराबाद पुलिस ने रविवार को महिला को उसकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया।

नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि ग्राम कढ़ैया कला निवासी राजू अहिरवार (25) पेशे से किसान था। गुरुवार को वह अपने दोस्त जितेंद्र अहिरवार के साथ ग्राम खजूरिया स्थित अपने खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करने गया था। खेत पर कीटनाशक का छिड़काव करने के बाद दोनों शाम करीब छह बजे घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश की वजह से कढ़ैया कला-खजूरिया गांव के बीच स्थित नाला उफान पर आ गया। दोनों युवक घर जाने की जल्दी में नाला पार करने के लिए कूदे और गहरे पानी में जाकर बहने लगे।

जिस समय जितेंद्र और राजू नाले में बह रहे थे, उसी समय कंजर टपरे के पास रहने वाली रबीना नल पर पानी भरने गई थी, युवकों ने उससे मदद की गुहार लगाई, महिला ने तुरंत अंजान युवक को बचाने के लिए पानी में छंलाग लगा दी और जितेंद्र को सकुशल बचा लिया। हालांकि रबीना राजू को नहीं बचा सकी। शुक्रवार को होमगार्ड के जवान और गोताखोरों की मदद से नाले में करीब 15 फीट गहराई में राजू का शव मिला।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से खेत गए थे। दोनों युवकों ने शर्ट में बांधकर चाबी नाले के दूसरी ओर खड़े दोस्तों को दी थी, लेकिन वह तेज बहाव में बह गई। जिस पर दोस्तों ने समझाया कि वे नजीराबाद के दूसरे रास्ते से पहुंच रहे हैं, तब तक दोनों नाले के किनारे इंतजार करें, लेकिन राजू और जितेंद्र नहीं माने और नाले को तैर कर पार करने के लिए कूद गए। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में बह गए।

 

महिला रबीना ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को मैं अपने बच्चे को लेकर पानी भरने गई थी, इसी दौरान नाले में डूब रहे एक युवक ने कहा कि दीदी मुझे बचा लो..। मैं तैरना जानती थी, मैंने तुंरत अपने बच्चे को गोद से उतारा और नाले में छलांग लगा दी। मैं एक युवक को बचाने में सफल रही, लेकिन दूसरा युवक गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया, जिस मैं नहीं बचा सकी।

Source link

Show More
Back to top button