मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु विमान क्रैश: महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थी प्लेन, इंजन में खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा
A trainee plane crashes in Guna Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। जिसमें विमान उड़ा रही प्रशिक्षु पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गईं। प्रशिक्षु विमान ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी।
इंजन फेल होने के बाद ट्रेनी पायलट ने विमान को गुना एयरोड्रम पर उतारने की इजाजत मांगी। इसी दौरान रनवे पर उतरते समय विमान एक पेड़ से टकराकर तालाब के किनारे झाड़ियों में जा गिरा। हादसा करीब 4 बजे हुआ।
घायल प्रशिक्षु पायलट अस्पताल में भर्ती
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायल प्रशिक्षु पायलट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सामने आई तस्वीर में विमान पूरी तरह टूटा हुआ नजर आ रहा है। ट्रेनी पायलट के अलावा विमान में और कौन सवार था इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
आपात लैंडिंग के दौरान हादसा
एसआई चंचल मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षु विमान नीमच से सागर जा रहा था। विमान में कुछ खराबी आ गई थी। आपात्कालीन लैंडिंग कराई गई, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS