स्लाइडर

MP News: तीन साल की बच्ची को सांप ने डसा, घर में निकला था सर्प, खिलौना समझकर खेल रही थी मासूम

विस्तार

छतरपुर में घर में खेल रही एक मासूम बच्ची को सांप ने डस लिया, जिसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल के पीआईसीयू वॉर्ड में बच्ची का इलाज जारी है। 

बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड पर ललौनी तिराहे के समीप बगौता निवासी कमलेश अहिरवार की तीन वर्षीय बेटी सोनम घर में खेल रही थी, तभी घर में सांप निकल आया, जिसे देख वह डरी नहीं और खिलौना समझकर खेलने लगी। इस दौरान सांप ने उसे काट लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब परिजनों ने उसका हाथ देखा तो सर्पदंश का निशान बना हुआ था। इसके बाद परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसका तत्काल ट्रीटमेंट कर जिला अस्पताल की पांचवीं मंजिल PICU में एडमिट कराया। बच्ची का इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

 

Source link

Show More
Back to top button