स्लाइडर

Indore News: हैदराबाद की तर्ज पर बनेगा इंदौर में दस हजार की क्षमता का कन्वेंशन सेंटर

सुपर कारिडार की स्कीम-172 पर नया कन्वेंशन सेंटर आकार लेगा। पिछले दिनों हमने दौरा कर जमीन तय कर ली है। अब उसकी प्लानिंग पर काम होगा। हैदराबाद में बने सेंटर को देखने भी एक टीम जाएगी, ताकि कन्वेंशन सेंटर में आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सके।

सुपर कारिडोर पर बनेगा नया कन्वेंशन सेंटर

सुपर कारिडोर पर बनेगा नया कन्वेंशन सेंटर
– फोटो : SOCIAL MEDIA

विस्तार

प्रदेश सरकार मान चुकी है कि बड़े आयोजनों के लिए इंदौर से बेहतर जगह मध्य प्रदेश में दूसरी नहीं है, लेकिन यहां बड़ी क्षमता के कन्वेंशन सेंटर नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) को 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाने के लक्ष्य दिया है। प्राधिकरण ने इसके लिए सुपर कॉरिडोर पर जमीन खोज ली है। जल्दी ही एक टीम हैदराबाद भेजी जाएगी। वहां, ज्यादा बैठक क्षमता का अंतरर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर है। उसका आकलन करने के बाद इंदौर में निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि सुपर कॉरिडार की स्कीम-172 पर नया कन्वेंशन सेंटर आकार लेगा। पिछले दिनों हमने दौरा कर जमीन तय कर ली है। अब उसकी प्लानिंग पर काम होगा। हैदराबाद में बने सेंटर को देखने भी एक टीम जाएगी, ताकि कन्वेंशन सेंटर में आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सके। 

प्रवासी सम्मेलन में छोटा पड़ गया था बीसीसी

इंदौर में जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे। हॉल में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन भीड़ ज्यादा हो गई। कई प्रवासी भारतीयों को हॉल में प्रवेश नहीं मिल पाया था। तब सम्मेलन के दौरान ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश से वंचित मेहमानों से माफी मांगी थी और प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा को 10 हजार सीटों का का कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए कहा था। आईडीए ने अगली इन्वेस्टर्स समिट तक सेंटर बनाने का लक्ष्य रखा है।

क्यों जरूरी है बड़ा कन्वेंशन सेंटर

  • इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। हर दो साल में प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में करवाती है, जिसमें हजारों निवेशक इंदौर आते हैं।
  •  कई निजी आयोजन व राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस इंदौर में होती है। उसके लिए भी बड़ा सभागार जरूरी है। 
  • कई बड़ी प्रदर्शनियां भी इंदौर में लगती हैं और उसमें शामिल होने वाले लोग इंदौर में रुकते हैं। इंदौर में 100 से ज्यादा बड़े छोटे होटल हैं। ऐसे में निवेशकों को यहां ठहरने में दिक्कत नहीं आती है। 

     

Source link

Show More
Back to top button