त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका: राहत मिलने के बाद LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, 209 रुपए हुआ मंहगा
अक्टूबर का महीना शुरू होते ही महंगाई का झटका लगा है। 1 अक्टूबर 2023 से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी की है। इसके तहत 19 किलो वाला सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो गया है।
दिल्ली में अब एक सिलेंडर की कीमत इतनी हो गई है
अक्टूबर के महीने में नवरात्रि, दशहरा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों से पहले ही तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर को महंगा कर दिया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 209 रुपये की ताजा बढ़ोतरी के बाद अब नई दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 अक्टूबर से 1,731.50 रुपये होगी। कंपनियों द्वारा 1 सितंबर से 157 रुपये और अब इससे भी ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई है।
सितंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1,522 रुपये हो गई। दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों की बात करें तो 1 अक्टूबर 2023 से कोलकाता में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1636 रुपये में नहीं बल्कि अब 1839.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 1482 रुपये से बढ़कर 1684 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में यह 1898 रुपये में मिलेगा।
सरकार ने दी थी बड़ी राहत
30 अगस्त को ही सरकार ने आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम करने का फैसला किया था। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई। कई अन्य शहरों में सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम हो गई। इसके अलावा, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली एलपीजी गैस सब्सिडी भी बंद कर दी गई। बढ़कर 400 रुपए हो गई है। इस योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 703 रुपए हो गई है।
बाहर खाना महंगा हो सकता है
गौरतलब है कि 1 सितंबर 2023 से पहले अगस्त की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती कर राहत दी थी। इसके मुताबिक, पिछले दो महीनों में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 257 रुपये कम हो गई थी. अब जब एक बार फिर इसकी कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है, तो इससे घर से बाहर खाना खाने का बिल बढ़ सकता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS