स्लाइडर

MP News: बिजली गिरने से तीन की मौत, मृतकों में 12 साल का बच्चा भी शामिल

दमोह। मध्य प्रदेश में वज्रपात की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मौसम विभाग भी कई दिनों से लगातार बिजली गिरने की चेतावनी भी दे रहा है। दमोह जिले में गुरुवार को बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है।

जानकारी के अनुसार दमोह जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं। बटियागढ़ थाना इलाके के ग्राम आलमपुर में दो लोगों की तो तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम शिवलाल खमरिया में एक बुजुर्ग ने बिजली की चपेट में आने पर दम तोड़ा है।

बता दें कि जिले के ग्राम आलमपुर में गुरुवार शाम बारिश हुई थी। इसी दौरान बिजली गिरने की घटना हुई। जिससे 12 वर्षीय गजेंद्र पिता बारेलाल एवं 21 वर्षीय ब्रजमोहन पिता कड़ोरी इसकी चपेट में आ गए और वहीं गिर गए। दोनों अपने घर के पास ही खड़े थे। परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिजली गिरने की दूसरी घटना तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम शिवलाल खमरिया में घटी। 62 वर्षीय टट्टू आदिवासी पराई तिराहे पर जा रहा था, तभी उसके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Source link

Show More
Back to top button