MP BREAKING: LLB की परीक्षा में गाइड रखकर नकल कर रहे थे परीक्षार्थी, VIDEO वायरल होने के बाद अफसरों में हड़कंप

भिंड: जिले में पहले स्कूल की परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आते थे,लेकिन अब नर्सिंग परीक्षा और स्नातक परीक्षाओं में भी नक़ल के मामले देखने को मिल रहे हैं।
हाल ही में भिंड जिले में एलएलबी की परीक्षा में परीक्षार्थी गाइड रखकर नकल करते पाए गए, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसाार वीडियो भिंड में वकालत परीक्षा का बताया जा रहा है जो कि सोमवार शाम को वायरल हुआ था। वीडियो एक निजी कॉलेज में बनाए गए सेंटर पर चल रहीं जीवाज़ी विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षाओं का बताया जा रहा है।
भिंड जिला नक़ल माफिया का गढ़ बनता जा रहा है। पहले यहां स्कूलों में नकल होती थी, लेकिन अब स्नातक की परीक्षाओं में भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एलएलबी की परीक्षा में परीक्षार्थी गाइड से नकल करते पाए गए।
— अंकिता विश्वकर्मा (@Ankita__19) September 6, 2022
भिंड जिला नक़ल माफिया का गढ़ बनता जा रहा है। पहले यहां स्कूलों में नकल होती थी, लेकिन अब स्नातक की परीक्षाओं में भी नकल के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एलएलबी की परीक्षा में परीक्षार्थी गाइड से नकल करते पाए गए। pic.twitter.com/ixx65LVsA1
— अंकिता विश्वकर्मा (@Ankita__19) September 6, 2022