MP Weather Today: भोपाल, जबलपुर समेत पांच जिलों में हो सकती है बारिश, कई जगह बिजली गिरने की चेतावनी

भोपाल: मध्यप्रदेश में रुखस्त होता मानसून एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों पर मेहरबान है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश के पांच से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबलपुर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई जबकि उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा।
बीते 24 घंटों में अमानगंज में 8 सेमी, भीमपुर में 6, अमरकंटक, केसली, सेमरिया में 5, बटियागढ़, कुसुमी, इछावर, नरसिंहपुर में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक जून से पांच सितंबर तक औसत से 19 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से छह फीसदी अधिक, पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 31 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
मौसम केंद्र भोपाल ने मंगलवार को नर्मदापुरम संभाग के अनेक स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चबंल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर एवं उज्जैन के कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी एवं निमाड़ी में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले दो सिस्टम फिलहाल एक्टिव हैं। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से एवं उसके आसपास ऊपरी भाग में चक्रवात एक्टिव है। दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।
इनके प्रभाव से पूर्वी मध्यप्रदेश के हिस्से में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा। जानकारों की मानें तो मानसून ट्रफ अभी भी हिमालय में बना हुआ है, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के कारण नमी आ रही है, इससे प्रदेश में हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।
विस्तार
मध्यप्रदेश में रुखस्त होता मानसून एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों पर मेहरबान है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में प्रदेश के पांच से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की है।