मध्यप्रदेश

MP News: गणेश जी का चंदा मांगने गए युवक को खंभे से बांधकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए भीड़ ने बेल्ट की मदद से खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। जबकि जानकारी ये भी सामने आई है कि पिटाई का शिकार युवक गणेश जी का चंदा मांगने गया था। घटना का वीडियो हैरान कर देने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिला मुख्यालय के पांडवनगर में शहडोल के ही रहने वाले चार युवक गणेश जी का चंदा मांगने गए थे। संदेह होने पर जब रहवासियों ने उनको रोका तो तीन युवक भाग निकले। लेकिन एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

बता दें, जब भीड़ युवक को पीट रही थी, तब युवक उनसे रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन, गुस्साए लोगों ने उसकी एक न सुनी। उसके साथ मारपीट तो की ही। साथ ही साथ किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रहवासियों का कहना है, युवक चंदा मांगने के बहाने घरों की रेकी करने आए थे। हालांकि, पुलिस इस मामले से खुद को अनजान बता रही है।

विस्तार

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए भीड़ ने बेल्ट की मदद से खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। जबकि जानकारी ये भी सामने आई है कि पिटाई का शिकार युवक गणेश जी का चंदा मांगने गया था। घटना का वीडियो हैरान कर देने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिला मुख्यालय के पांडवनगर में शहडोल के ही रहने वाले चार युवक गणेश जी का चंदा मांगने गए थे। संदेह होने पर जब रहवासियों ने उनको रोका तो तीन युवक भाग निकले। लेकिन एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

बता दें, जब भीड़ युवक को पीट रही थी, तब युवक उनसे रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन, गुस्साए लोगों ने उसकी एक न सुनी। उसके साथ मारपीट तो की ही। साथ ही साथ किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रहवासियों का कहना है, युवक चंदा मांगने के बहाने घरों की रेकी करने आए थे। हालांकि, पुलिस इस मामले से खुद को अनजान बता रही है।

Source link

Show More
Back to top button