मध्यप्रदेश
Trending

MP BREAKING: कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा की मुश्किलें बढ़ीं, क्राइम ब्रांच ने किया तलब

ग्वालियर: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेन्द्र सलूजा को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने तलब किया है। सलूजा के खिलाफ भाजपा नेता ने क्राईम ब्रांच में शिकायत की थी।

दरअसल कमलनाथ के मीडिया सलाहकार सलूजा ने बीते दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल की थी, जिसमें उन्होंने निकाय चुनाव में टिकिट को लेकर भाजपा में लेनदेन की बात कही थी।

27 अगस्त को नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप अपलोड भी की थी। ऑडियो में दो लोगों के बीच नगरीय निकाय चुनाव में टिकट को लेकर बातचीत की जा रही थी। जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष के व्यक्ति से पांच लाख रुपये में टिकट फाइनल करने की बात कर रहा था।

नरेंद्र सलूजा ने ऑडियो को बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया का बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया था। भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 27 अगस्त को एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी को लिखित शिकायत की थी।

साथ ही कहा था कि इस तरह के ऑडियो टेप से भाजपा की छवि खराब करने का काम किया गया है। एसएसपी अमित सांघी ने तत्काल क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी थी।

मामले की जांच के लिए सलूजा को तलब किया गया,लेकिन अपने व्यक्तिगत कारणों से वह नहीं आ सके,सलूजा ने क्राइम ब्रांच से एक सप्ताह का समय मांगा है.

सलूजा एक सफ्ताह बाद क्राइम ब्रांच ऑफिस में आएंगे,जहां उन्हें अपने मोबाइल और उस कथित ऑडियो को जांच के लिए देना होगा।

Source link

Show More
Back to top button