मध्यप्रदेश
Damoh Weather News: मूसलाधार बारिश से रास्ते हुए जलमग्न, घर से लेकर सड़क तक भरा पानी

ख़बर सुनें
विस्तार
दमोह जिले में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से सड़क से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर गया। सड़के जलमग्न होने से लोगों का आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते विवेकानंद कॉलोनी और सुभाष कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर गया। कॉलोनी के अंदर करीब तीन फीट तक पानी भर गया, जिसमें बाइक डूब गई।
बीते दो दिनों से शहर का मौसम सामान्य बना हुआ था। धूप निकलने के चलते उमस थी, शनिवार को 10 मिनिट के लिए बारिश हुई थी, उसके बाद मौसम साफ हो गया था। लेकिन रविवार को कुछ ही घंटों में हुई बारिश ने शहर की सूरत को बदल कर रख दिया।