MP MISSION 2023: अमरकंटक में BJP के चिंतन से निकलेगी जीत की राह, सिंधिया ने हितानंद से बंद कमरे में की चर्चा

भोपाल: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में चिंतन बैठक को लेकर चर्चा हुई। बीजेपी की चिंतन बैठक अमरकंटक में हो सकती है। पार्टी नवंबर से पहले चिंतन बैठक कर सकती है। इसमें पार्टी आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करेगी।
पार्टी का फोकस केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने पर है। इसके लिए प्रयास भी तेज किए जा रहे है। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव बोले कि सेवा कार्य ही सत्ता दिलाएंगे। वहीं, ज्योतिरादित्य शर्मा ने प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से बंद कमरे में 35 मिनिट बात की।
18 जिलाध्यक्षों पर लटकी तलवार
बैठक में नगर निगम में चुनाव हारने, गुटबाजी और पार्टी विरोधी काम करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने चुनाव हारने वाली जगहों के जिला अध्यक्षों को हटाने की बात कही। बीजेपी 7 नगर निगम हारी है।
इसके अलावा नगर पालिका और नगर परिषद में भी कई जगह अध्यक्ष नहीं बनवा पाई। कुछ जगह पर फीडबैक ठीक नहीं मिला है। वहीं, समन्वय के साथ काम नहीं करने वाले ऐसे 18 जिला अध्यक्षों को हटाने की कार्रवाई कर सकती है।
बीजेपी करेंगी नवाचार
बीजेपी अब नवाचार करने जा रही है। कोर बैठक से पहले हुई बैठक में चर्चा हुई कि प्रभार वाले जिलों को लेकर गंभीर नहीं है। इसको लेकर अब पार्टी ने नवाचार करने का निर्णय लिया है। अब दो मंत्रियों को तीन जिलों का प्रभार दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इस दौरान प्रदेशभर में रचनात्मक एवं सेवा कार्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चित्र प्रदर्शनी प्रदेश एवं जिला स्तर लगाई जाएगी।
13 जिलों के अध्यक्षों के साथ बैठक
कोर कमेटी की बैठक के बाद संगठन ने 46 नगरीय निकाय में होने वाले चुनाव वाले जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें संगठन की तरफ से किसी भी हाल में जीतने की बात कही। साथ ही संगठन ने जिला अध्यक्षों को समन्वय के साथ काम करने को कहा है।
सोमवार को बीजेपी की बड़ी बैठक
बीजेपी की सोमवार को बड़ी बैठक होगी। बीजेपी ने हारी सीटों पर प्रभारी बनाए हैं। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 127 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं। वहीं, 96 सीटों पर कांग्रेस, 4 पर निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सीट पर सपा विधायक है।
बीजेपी हारी सीटों के प्रभारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर जीत की रणनीति तय करेंगी। अभी से प्रभारियों को क्षेत्र में संगठन के साथ सक्रिय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अमरकंटक में BJP की चिंतन शिविर से जीत की राह निकलने वाली है.