Kapil Sharma पर लगा फिल्मों के फ्लॉप का ‘कलंक’, जानें क्यों?

बता दें कि अक्षय (Akshay Kumar) ने ये आरोप हाल ही में लगाया है. जब वे रकुल प्रीत सिंह (Akshay Kumar Rakul Preet Singh) के साथ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘कठपुतली’ (Akshay Kumar cuttputlli) के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे.
इस दौरान कपिल ने अक्षय से कहा, ‘पाजी, हर बर्थडे पे आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो?’ जिसके जवाब में अक्षय कहते हैं, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है सब चीजों पे…मेरी फिल्मों पे, पैसों पे नजर डाल दी…
अब फिल्में नहीं चल रही कोई’. इतना सुनते ही कपिल (Akshay Kumar kapil sharma) हंसने लगते हैं. हालांकि, उन्होंने ये बात मजाक में कही. लेकिन अगर देखा जाए तो अक्षय (Akshay Kumar flop films) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन करने में असफल रहीं हैं.
अक्षय की पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डालें तो इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं. जिनमें ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’ का नाम शामिल है. उनकी ये तीनों ही फिल्में ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. वहीं, अब उनकी फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli box office collection) रिलीज हुई है.
अब देखने वाली बात होगी कि उनकी इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहता है. अगर आपको खिलाड़ी कुमार की अन्य फिल्मों के बारे में बताएं तो इसके अलावा भी उनके पास कई फिल्में (Akshay Kumar upcoming movies) हैं. जिनमें ‘ओह माय गॉड 2’, ‘2एक्सएल’, ‘राम सेतु’, ‘हेरा फेरी 3’, ‘राउडी राठौर 2’, ‘कैप्सूल गिल’, ‘सेल्फी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का नाम शामिल है.