सिरावली में बच्चों नेदेखी मैडम गीता रानी फिल्म
[ad_1]
कुरवाई
मस्ती की पाठशाला के तहत शासकीय स्कूल सिरावली में मैडम गीता रानी फिल्म बच्चों को दिखाई गई जिसमें बच्चों की शैक्षणिक प्रबंधकीय कार्य व किस तरीके से शिक्षक और छात्र मिलकर किसी विद्यालय को बेहतर बना सकते हैं बताया गया है बच्चों ने इसका जमकर आनंद लिया तो वहीं बच्चों ने कहा कि यह फिल्म हमारे विद्यालय सिरावली से काफी मिलती जुलती है और बीच-बीच में बच्चों ने जहां उन्हें अपने विद्यालय से संबंधित कोई तथ्य उनके हृदय तक पहुंचता था तो ताली बजा का उत्साहवर्धन के माध्यम से फिल्म का आनंद लेते तो प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद चौहान ने बताया कि विगत दिनों बाढ़ के कारण जो बच्चों में कहीं ना कहीं निराशा भाव था उसको भी बाहर निकालना और उनके अंदर एक आनंददाई वातावरण देने का भी विद्यालय की ओर से प्रयास किया जा रहा है साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में एक मनोरंजन और तनाव को दूर करने का भी ऐसा एक प्रयास है ताकि बच्चे नई ऊर्जा के साथ फिर से विद्यालय में अगले दिन उपस्थित हो सके ।
Source link