छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 6 सितंबर से

[ad_1]

रायपुर

छत्तीसगढ़ में निशानेबाजी की प्रतिभाओं को निखारने की कवायद में छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी है। एक सप्ताह तक चलने वाली यह प्रतियोगिता 6 सितंबर से शुरू होगी और 13 सितंबर को इसका समापन होगा। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले निशानेबाज ईस्ट जोन और प्री-नेशनल अखिल भारतीय जीवी मावलंकर निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा वर्ष 2002 में पहली राज्य स्तरीय शूटिंग मीट का आयोजन किया था। तब से हर साल राज्य शूटिंग मीट, ट्रेल्स, कोचिंग कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन  के महासचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन के रायपुर स्थित माना शूटिंग रेंज में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभाएं भाग लेंगी। इसमें 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर की रायफल शूटिंग के अलावा पिस्टल की प्रतियोगिताएं भी होंगी। यह प्रतियोगिता पुरुष, महिला संवर्गों में अलग-अलग उम्र समूहों को आधार बनाकर एनआरएआई मैचबुक-2022 के मानदंडों के अनुसार आयोजित कराई जाएगी।

[ad_2]
Source link

Show More
Back to top button