स्लाइडरजुर्मशिक्षा

अनूपपुर में प्राचार्य की करतूत: 12वीं की छात्रा को गलत नजर से देखा, रात में फोन कर जबरन बातें की, कलेक्टर से हुई शिकायत, पढ़िए लेटर

अनूपपुर। भारतीय समाज में गुरु-शिष्य के रिश्ते को पवित्र माना जाता है. यहां तक कि भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है, लेकिन यह पवित्र रिश्ता मप्र के अनूपपुर जिले में कलंकित हो गया. स्कूल के प्राचार्य ने छात्रा को गलत नजर से देखा है. इसी नजरिए से उसने छात्रा को रात में फोन भी किए, लेकिन वो अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पाया.

अनूपपुर में फूफा के प्यार में मां की हत्या: बेटी का फूफा से था अवैध संबंध, मां ने जताया विरोध, तो कर दिया मर्डर

दरअसल अनूपपुर जिले के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा ने बताया कि प्राचार्य ने देर रात फोन किया. इस पर जब छात्रा ने आपत्ति जताई, तो प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि मैं एक बार तुम्हारे पिता को डांटूंगा तो कुछ नहीं कर पाएंगे. छात्रा के भाई ने मामले की शिकायत जनसुनवाई में की है. इस दौरान छात्र का शिकायत पत्र कलेक्टर को सौंपा गया है.

अनूपपुर के 3 तस्कर गिरफ्तार: 2 बाइक से कर रहे थे चंदन लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने स्मगलर्स को धर दबोचा

छात्रा ने शिकायत पत्र में क्या लिखा है ?

मैं कक्षा 12वीं की छात्रा हूं. पिछले कई दिनों से प्राचार्य के देखने और मुझसे बात करने का तरीका मुझे अच्छा नहीं लगता हैं. एक दिन वह मेरे पिता के नंबर पर कॉल करते हैं, और मैं फोन उठाती. मुझसे जिस तरह से वह बात कर रहे थे. वह मेरे को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.

जब मैंने इसकी शिकायत अपने ट्यूशन टीचर से की तो वह अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ट्यूशन टीचर को धमका रहे हैं. अपने पद का पावर बता रहा है. कुछ ऐसी बातें भी है जिसे मैं बताने में सहज महसूस नहीं कर रही हूं. मैं आपसे लिखित या मौखिक रूप से यह बताना चाहती थी, लेकिन मेरा आप तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था. इसलिए मैं लिखित तौर पर आपको बता रही हूं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button