स्लाइडर

विधायक फुंदेलाल का इस्तीफा ! आखिर विधानसभा चुनाव से पहले क्यों छोड़ी कुर्सी, हीरा सिंह श्याम ने कसा तंज, MP-CG टाइम्स पर MLA का सनसनीखेज खुलासा..

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. भोपाल में कांग्रेस की मीटिंग के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को इस्तीफा सौंप दिया है. इस इस्तीफे के बाद विधायक के समर्थकों में हड़कंप मच गया है, वहीं कुर्सी की जुगत में अब कई दिग्गज जोर आजमाइश में लग गए हैं. सियासी गलियारे में एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं. वहीं बीजेपी इस पर तंज कस रही है. हीरा सिंह श्याम ने इस्तीफे पर विधायक को आड़े हाथ लिया है.

खून से रंगी अनूपपुर की खूनी रोड: इधर चल रही सड़क जागरूकता अभियान, उधर रफ़्तार ने छीनी 3 जिंदगियां, लहू का हर कतरा मांग रहा जवाब

दरअसल, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष की पद से रिजाइन किया है. इसकी कसमश लंबे समय से चल रही थी, जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफा सौंपा है. MP-CG टाइम्स से बातचीत में मार्को ने कहा कि वे अब चुनावी तैयारी में जुटेंगे एक साथ डबल काम का भार था, जिससे उनको जनता से जुड़ने और संगठन को चलाने में परेशानियां आ रही थी.

करप्शन का गढ़ बना पुष्पराजगढ़: सीमेंट-रेत नहीं मिट्टी मिक्स कर बन गया 15 लाख का पुल, इंजीनियर लापता, जिम्मेदार मिलकर लगा रहे सरकारी खजाने को चूना, देखिए VIDEO

विधायक मार्कों ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. वे अपनी चुनावी जमीन मजबूत करने के लिए लोगों से मिलने की रणनीति बनाए हैं. गांव-गांव और गली-गली जाकर लोगों से मिलेंगे. उनकी समस्याओं को जानेंगे. साथ ही जनता की परेशानियों को दूर करने की कोशिश करेंगे. उनकी आवाज बनेंगे.

ब्लास्ट से दहल रहा पुष्पराजगढ़: हैवी ब्लास्टिंग से पानी टंकी में आई दरारें, रोजाना धरती का सीना चीर रहे क्रेशर, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन, कहीं सांठगांठ तो नहीं ?

उन्होंने कहा कि विधानसभा में विकास को लेकर वे सरकार से लड़ेंगे. आमजन की आवाज बनेंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि आदिवासी इलाके में विकास करने से शिवराज सरकार कतरा रही है, जिससे विकास थम सा गया है. आने वाले समय में वे बड़ा आंदोलन करेंगे. आदिवासियों की हक के लिए सड़क पर उतरेंगे.

गौरतलब है कि इसके पहले अनूपपुर कांग्रेस दो फाड़ की स्थिति निर्मित हो गई थी. कांग्रेस के दो गुटों में विवाद हो गया था. ये विवाद इतना बढ़ा कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष की कुर्सी दांव पर लग गई थी. पुष्पराजगढ़ विधायक ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद से ही इस्तीफे की सुगबुगाहट तेज हो गई थी.

राजेंद्रग्राम BREAKING: बांध में मिली युवक की लाश, मुंह और चेहरे पर जख्म के निशान, इलाके में फैली सनसनी

इसके पहले विधायक ने कहा था कि अनूपपुर रेलवे स्टेशन में कांग्रेसियों की लड़ाई से वे दुखी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री औऱ प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से निवेदन करेंगे कि उन्हें अनूपपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से मुक्त करें. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ किसी योग्य कार्यकर्ता को इस पद पर नियुक्ति करेें, ताकि जिला में कांग्रेस पार्टी सुचारू रूप से चले.

राजेंद्रग्राम शराब दुकान में लूटम-लूट: आबकारी विभाग के सह पर ओवर रेटिंग, ठेकेदार पवित्र नगरी अमरकंटक में भी धड़ल्ले से बेच रहा शराब, एक नहीं डबल प्रिंट रेट, खाक छान रहे अधिकारी, देखिए LIVE VIDEO

हीरा सिंह ने साधा निशाना
वहीं इस मामले में बीजेपी जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आपस में ही लड़ रहे थे. जिला अध्यक्ष इनपर काबू नहीं कर पा रहे थे. कांग्रेस में एकजुटता नहीं है, जिसका खामियाजा भुगत रहे हैं. कार्यकर्ताओं में लगाम लगाने में विधायक फुंदेलाल नाकाम साबित हो रहे थे, इसलिए अब इस्तीफा देने की रास्ता निकाले. वहीं हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले घबराहट में ये कदम उठाए हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button