छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

कलयुग के बेरहम मां-बाप: सोते वक्त रोने लगी 3 साल की मासूम, शराबी मां-बाप को आया गुस्सा, पीट-पीटकर कर उतारा मौत के घाट

Surguja Crime news: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पिता ने अपनी ही 3 साल की बच्ची की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मासूम सोते-सोते रोने लगी थी. इससे शराबी माता-पिता नाराज हो गए. इसके बाद आरोपी पिता ने बेटी की पिटाई कर दी. बाद में उसके शव को नदी में फेंक दिया गया.

इस काम में आरोपी की पत्नी ने भी उसका साथ दिया. दोनों ने युवती के लापता होने की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया है. मामला मैनपाट थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार प्रमोद मांझी (23) अपनी पत्नी सुमित्रा मांझी (21) के साथ केसर पथरी गांव में रहता था. घर का खर्च चलाने के लिए प्रमोद खेती का काम करता था. पति-पत्नी दोनों भी शराब के आदी हैं. दोनों रोज घर में एक साथ बैठकर शराब पीते थे। उनकी 3 साल की एक बेटी भी थी.

पुलिस को इस तरह हुआ शक

दोनों आरोपियों ने 16 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी 3 साल की बेटी लापता है और उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. इसके अलावा उनके परिजनों से भी बातचीत की, लेकिन पूछताछ में परिजनों ने कुछ और ही बयान दिया. वहीं प्रमोद और उनकी पत्नी बार-बार अपने बयान बदल रहे थे. इस पर पुलिस को दोनों पर शक हुआ.

बताया जा रहा है कि जब पुलिस को शक हुआ तो उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि 15-16 अगस्त की दरमियानी रात दोनों सो रहे थे. उसी समय बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. पहले तो वह चुप रहा, लेकिन वह शांत नहीं हो रही थी. उस समय भी वह शराब पी रहा था.

इतनी पीटा कि मौके पर ही जान चली गई

इसके बाद जब लड़की चुप नहीं हुई तो प्रमोद ने लड़की को पीटना शुरू कर दिया. उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. बच्ची की हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को घुंघुट्टा नदी में फेंक दिया. दोनों के जुर्म कबूल करने के बाद बच्ची का शव केसर में नदी किनारे से बरामद किया गया. फिलहाल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Show More
Back to top button