रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के विधायक को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वजह उनकी साड़ी है. जन्माष्टमी के मौके पर विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ऐसी साड़ी पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिससे अब उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भगवान की भक्ति के माहौल में खुद को अलग दिखाने के लिए विधायक महोदया ने कृष्ण भगवान की प्रिंट वाली साड़ी पहनी. साड़ी में पैरों के पास भगवान की तस्वीर छपी हुई थी.
इस साड़ी को पहनकर वह कई सरकारी और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करती रहीं. अब उनकी साड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बीजेपी नेता और कई आम लोग इन तस्वीरों को शेयर कर विधायक से माफी की मांग कर रहे हैं. रायपुर में बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडे ने कहा- लगता है कांग्रेसियों ने हमारे देवी-देवताओं का अपमान करने की खोखली कसम खा ली है.
मंत्री भी थे मौजूद
शुक्रवार को विधायक उत्तर गणपत जांगड़े ने सारंगढ़ में कृष्णकुंज योजना के तहत पौधारोपण किया. कार्यक्रम में विधायक नार्थ के साथ मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद थे. सारंगढ़ के साथ रायगढ़ के बंझिनपाली, नगर पंचायत पुसौर के बोरोदीपा, नगर पंचायत पुसौर, सरिया व घरघोड़ा में भी पौधरोपण किया गया.
दिन भर विधायक अपने पैरों पर भगवान कृष्ण की तस्वीर छपी साड़ी पहनकर उत्तर की ओर घूमते रहे। देर रात वह इसी साड़ी में ग्रामीण अंचल के कार्यक्रम में शामिल होने गई, गांव के लोगों के साथ कृष्ण की पूजा की.
मैडम अब बात नहीं करेंगी
विधायक की साड़ी को लेकर हुए बवाल पर विधायक के पति गणपत जांगड़े ने बताया कि मैडम इस समय कार्यक्रम में व्यस्त हैं. अभी बात नहीं कर सकता, कुछ देर बाद संपर्क करुंगा। यह कहकर उसने फोन काट दिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001