सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में तैनात तहसीलदार और पटवारी लापता हैं. बीती रात वह घर से खाना खाने की बात कहकर कार से बाहर निकले थे. सुबह तक जब वह नहीं लौटे, तो परिजन मंडी थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मोहनपुर बढ़ोदिया में तैनात तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर और नसरुल्लागंज तहसील में पदस्थ पटवारी महेंद्र रजक अपने दोस्त महेंद्र शर्मा और राहुल आर्य के साथ पार्टी करने रफीकगंज में दोस्त तरुण सिंह के फार्म हाउस गए थे. तहसीलदार और पटवारी कार में सवार होकर निकले थे. लेकिन अभी तक नहीं लौटे हैं.
तहसीलदार नरेंद्र सिंह ठाकुर के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने पुलिस को लापता होने की जानकारी दी है. मंडी थाना पुलिस तलाश में जुट गई है. इस मामले में थाना टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस टीम मामले की तलाश कर रही है.
पुलिस और होमगार्ड के जवान शहर के पास सीवन नदी के करबला पुल और काहिरी में भी तलाशी ले रहे हैं. बीती रात हुई तेज बारिश के कारण नाले उफान पर थे. इसलिए पुलिस पानी में बहने की आशंका व्यक्त कर रही है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001