कार्ड कम थे या मन नहीं था ? शपथ समारोह में पत्रकारों को नहीं मिला निमंत्रण, कार्यक्रम में मंत्री बिसाहूलाल होंगे शामिल
शैलेन्द्र विश्कर्मा ,अनूपपुर। जिले के अनूपपुर जनपद बदरा मे त्रिस्तरीय चुनाव के बाद जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शपथग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक 6 अगस्त शनिवार को किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ 34 विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा. जनपद पंचायत सीईओ, कर्मचारी और अनूपपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव व जिला प्रशासन उपस्थित रहेंगे.
पत्रकारों को नहीं मिला आमंत्रण
खाद्य मंत्री के गृहग्राम क्षेत्र पर स्थित अनूपपुर जनपद में जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों को आमंत्रण कार्ड नहीं दिया गया, जबकि जनपद पंचायत अनूपपुर की ओर से बकायदा शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण कार्ड कार्ड छपाई गई है.
जनपद के कर्मचारियों की लापरवाही
अनूपपुर जनपद में वर्षों से अपने पद पर डटे कर्मचारी की लापरवाही देखी जा सकती है. इतने बड़े स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा.
वहीं दूसरी तरफ अनूपपुर जनपद पंचायत मे वर्षों से जमे मलाई छान रहे कर्मचारी जगह- जगह कार्ड जाकर वितरण किया गया, जबकि पत्रकारों से शपथ ग्रहण समारोह में दूरियां बनाई गई.