त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कमिश्नर और ADGP ने पुष्पराजगढ़ के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई अहम निर्देश
रमेश तिवारी,पुष्पराजगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा और एडीजीपी डीसी सागर ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान कमिश्नर ने पुष्पराजगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने निर्वाचन निष्पक्षता, सुचिता पूर्ण कराए जाने और मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और मतदान सामग्री वितरण के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से विधिवत जानकारी प्राप्त की।
कमिश्नर ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। निर्वाचन के दौरान माकूल सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज दोपहर 3 बजे से चुनावी शोर थम गया है। जिन जगहों पर वोटिंग होगी, वहां तीन दिन तक शराब दुकानें बंद रहेंगी।
पहले चरण के लिए 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव प्रचार थमते ही प्रशासन गांवों में नजर रखने लगा है। मतदान दलों को रवाना करने का सिलसिला जारी है।
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरण में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए 1 जुलाई और तीसरे चरण के लिए 8 जुलाई को वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।