स्लाइडर

पुष्पराजगढ़ नामांकन पत्र जांच: 25 जनपद सदस्य पद पर 168 लोगों का होगा मुकाबला, जानिए किसके फॉर्म हुए रिजेक्ट और कौन लड़ सकेगा चुनाव ?

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। पुष्पराजगढ़ विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जांच संपन्न हो गई. जनपद सदस्य के 25 पद के लिए 168 लोगों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए. इसके साथ ही पुष्पराजगढ़ के 119 सरपंच पद के लिए कुल 648 और पंच के 1827 पद के लिए 2811 लोगों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए. सरपंच पद के लिए एक अभ्यर्थी और पंच पद के लिए 4 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए.

रिटर्निग अधिकारी एस डी एम अभिषेक चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 मे घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अनुपपुर ज़िले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 03, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से 07 , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 से 06, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 से 09, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से 08 सही पाए गए.

इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 से 04, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक7 से 11 , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक8 से 09, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 से 07 , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक10 से 04,
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक11 से 07, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से 09 निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से 07, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से 04, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से 10 के पत्र सही पाए गए.

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 से 05, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से 05, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 से 06, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19 से 07, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 से 05, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21से 02, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 से 15, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 से 08, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 से 02 , निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 से 08 से नामनिर्देशन पत्र पात्र पाये गए.

इसी प्रकार सरपंच पद हेतु कुल 648 अभ्यर्थियों एवं पंच पद के लिए 2811 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button