MP पंचायत चुनाव पर बड़ी घोषणा: निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंचायतों को दिए जाएंगे 5 से लेकर 15 लाख तक इनाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तीन चरणों में मतदान होंगे. इसी बीच चुनाव को लेकर एक और बड़ी घोषणा सरकार की तरफ से की गई है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ऐलान किया है कि निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को लाखों रूपये दिए जाएंगे.
जानिए किसको कितना मिलेगा पुरस्कार
• निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को शिवराज सरकार 5 लाख का पुरस्कार देगी.
• पिछले और इस बार निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों को 7 लाख मिलेंगे.
• ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच सभी महिला चुनी जाएंगी, वहां 12 लाख का पुरस्कार मिलेंगे.
• जिन पंचायतों में सरपंच और पंच सभी महिला चुनी जाएंगी, उन्हें 15 लाख का पुरुस्कार दी जाएगी.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
• पहले चरण का मतदान 25 जून को होगा.
• दूसरा चरण का मतदान 1 जुलाई को होगा.
• तीसरे चरण का चुनाव 8 जुलाई को होगा.
• एमपी में पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य का रिजल्ट 14 जुलाई को आएगा.
• जिला पंचायत का रिजल्ट 15 जुलाई आएगा.
30 मई को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन होगा. तीन चरणों के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कलेक्टर्स करेंगे. तीनों चरणों का नामांकन एक साथ शुरू होगा. 6 जून तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है.
• पहले चरण में 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे. 8702 ग्राम पंचायत है. जिसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
• दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत के पद पर चुनाव होंगे. ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है. जिसके लिए मतदान केंद्र 23988 बनाए गए हैं.
• तीसरा चरण में 92 जनपद पंचायत के पद चुनाव होंगे. इसके लिए ग्राम पंचायत की संख्या 6649 है. 20606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है. सभी राजनीतिक दलों पर भी आचरण संहिता लागू रहेगी. चुनाव निर्दलीय होने के बाद भी आचार संहिता के दायरे में राजनीतिक दल रहेंगे.