छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी लड़की हाथों में मेंहदी लिए दुल्हन का जोड़ा पहने दूल्हे के इंतजार में बैठी थी. लेकिन बारात दरवाजे पर नहीं आई. पता चला कि आरक्षक का किसी महिला आरक्षक से संबंध है. महिला आरक्षण को जब कांस्टेबल की शादी के बारे में पता चला तो उसने थाने में शिकायत की.
दरअसल दूल्हा बैतूल में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात है. उसका एक साथी महिला कांस्टेबल के साथ अफेयर था. इसे छुपाकर वह यहां काराबोह में दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था.
इसी बीच महिला आरक्षक को इस शादी की जानकारी हुई तो उसने दूल्हे के खिलाफ बैतूल थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कर ली है.
इसके बाद बैतूल पुलिस ने छिंदवाड़ा पुलिस से संपर्क किया और दूल्हे को थाने ले गई. इस कारण बारात दुल्हन के दरवाजे तक नहीं आ सकी. यहां दुल्हन और उसके परिजन पूरी रात बारात का इंतजार करते रहे.
बारात नहीं आने पर उन्होंने यहां देहात थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि इस तरह जब सिर्फ पुलिस आरक्षक ही धोखा दे सकता है तो किस पर भरोसा किया जाए.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001