उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आपसी विवाद में पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
घटना मानपुर थाना क्षेत्र के दोड़का गांव की है. जानकारी के अनुसार रामस्वरित बैगा के पिता बोधराम बैगा उम्र 45 वर्ष 10 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मेरठ से मजदूरी कर लौटा था. लेकिन 10 दिन से पत्नी को पैसे नहीं देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
आज रामस्वरित ने अपनी पत्नी से खाना बनाने को कहा. जिसके चलते दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया. इस दौरान रामस्वरित अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारने के लिए दौड़ा, लेकिन पत्नी ने उससे कुल्हाड़ी छीन ली और उसके गले में मार दिया.
पत्नी की कुल्हाड़ी लगने से रामस्वरित की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001