रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। मध्यप्रदेश के राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार राजेन्द्रग्राम में नेशनल लोक अदालत आयोजित किया गया. सिविल न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, सिविल न्यायालय राजेन्द्रग्राम अविनाश शर्मा ने किया.
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल छत्री, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तीरथ प्रसाद लवमेश, अधिवक्ता और सम्मस्त अधिवक्तागण और तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे.
उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य आपराधिक, दीवानी, पारिवारिक, वैवाहिक, धारा 138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण और अन्य प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण निराकृत कराई गई.
कुल निराकृत प्रकरण-47
न्यायालयः- अविनाश शर्मा एडीजे एचएमए (हिन्दू मैरिज एक्ट)-08, क्लेम-05, सिविल -03
न्यायालयः- राहुल छत्री न्यायिक मजि0 क्रिमनल-17, सिविल-10 प्रीलिटिगेशन बैंक रिकवरी प्रकरण-04 वसूली राशि-155500/-रूपये