MP में 7 फेरे से पहले दूल्हे की मौत: वरमाला लेकर इंतजार में बैठी थी दुल्हन, तभी सड़क हादसे में दूल्हे की मौत की आई खबर, सदमे में परिवार
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में दोनों परिवारों में शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई. शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी, जब अचानक दूल्हे की मौत की खबर घर पहुंची, तो चारों ओर मातम छा गया. दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई है. शादी की खुशी मातम में बदल गई.
जानकारी के अनुसार यह घटना खुराई के ग्रामीण थाना क्षेत्र के सुमारेदी सिमरिया के बीच हुई. रायसेन के दूल्हे राजकुमार की शादी सागर जिले के खुर टीवीई में होनी थी. सभी बाराती भी पहुंच चुके थे. शादी के बगीचे में खाना शुरू हो चुका था. पीछे से आ रही दूल्हे की कार पलट गई. जिससे दूल्हे रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
इस कार में 4 लोग सवार थे. दूल्हे को छोड़कर तीनों लोग सुरक्षित हैं. दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर बारात आने का इंतजार कर रही थी. दूल्हे के इंतजार में बैठी दुल्हन के पास पहुंची बुरी खबर. अचानक खबर आई कि दूल्हे की कार का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें दूल्हे की मौत हो गई.
रायसेन जिले के बेगमगंज के गोरखपुर गांव के रहने वाले रामकुमार की शादी सागर जिले की खुराई तहसील के गांव बचाऊ बांदरी गांव में तय हुई थी. शादी से पहले खुशी मातम में बदल गई. घटना के बाद से दोनों परिवारों के लोगों का हाल बेहाल है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001