अनूपपुर में कुत्ते के मुंह में ‘सिस्टम’ या लाश ? नवजात को मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, एक हाथ भी निगल गया, अस्पताल प्रबंधन ने फेंका शव या परिवार ने ?
![अनूपपुर में कुत्ते के मुंह में ‘सिस्टम’ या लाश ? नवजात को मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, एक हाथ भी निगल गया, अस्पताल प्रबंधन ने फेंका शव या परिवार ने ? अनूपपुर में कुत्ते के मुंह में ‘सिस्टम’ या लाश ? नवजात को मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, एक हाथ भी निगल गया, अस्पताल प्रबंधन ने फेंका शव या परिवार ने ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220501-WA0015.jpg?fit=670%2C390&ssl=1)
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल के पास रविवार की सुबह एक नवजात का शव बरामद हुआ है. इस बच्चे को आवारा कुत्ता अपना निवाला बनाने अपने साथ मुंह में दबाकर ले जा रहा था, तभी राहगीरों की नजर कुत्ते पर पड़ी. तब तक कुत्ते ने बच्चे के एक हाथ को खा लिया था. लोगों ने कुत्ते से मासूम को अलग किया. जिसे जिला अस्पताल के पीएम रूम में रख दिया गया है. अस्पताल के पास लाश मिलने से कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ये शव कहां से आया. इसमें लापरवाही किसकी है ?
दरअसल, आज सुबह अस्पताल के कचरे के ढेर से एक मासूम को मृत अवस्था में पड़ा था, जिसे उठाकर आवारा कुत्ता अपना निवाला बनाने ले जा रहा था, लेकिन राहगीरों और मीडिया कर्मी की मदद से उसे मरचूरी रूम रखवाया गया है. इस पूरे मामले से अब जिला अस्पताल प्रबन्धन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिला अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ और उसमें हुई लापरवाही के कारण आज स्थिति निर्मित हुई.
क्या अस्पताल प्रबंधन की इतनी भी जिम्मेदारी डिलेवरी के बाद नहीं बनती है कि मृत शरीर को सही तरीके से व्यवस्थित किया जा सके. ताकि फिर कोई मासूम आवारा कुत्ते का निवाला न बने.
जिला अस्पताल के अंदर से नवजात बच्चे को कुत्ता अपने मुंह से दबाकर बाहर लाया, तो क्या जिस ने भी इसे जन्म दिया यदि बच्चा मृत भी रहा हो तो उसका क्रिया कर्म ना कर नाली में क्यों फेंकेगा या तो डिलेवरी के बाद अपने कुकर्म को छिपाने जिंदा बच्चे को मार कर जिला अस्पताल के कचरे घर में डाल दिया गया हो.
हालांकि यह पूरा मामला जांच का विषय है, लेकिन मानवता को शर्मसार कर देने वाली इन तस्वीरों से दिल दहला देने बाली स्थिति पैदा होती है. सिविल सर्जन एस आर परस्ते ने मामले की पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है.
CMHO राय ने कहा कि वे अभी छुट्टी में आए हैं, लेकिन पता चला है कि एक नवजात की लाश को कुत्ता लेकर घूम रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अस्पताल में डिलीवरी हुई होगी, जिससे मृत बच्चे का जन्म हुआ होगा, तो वे बच्चे की लाश को नहीं ले गए, बल्कि फेंक गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
बड़ा सवाल यह है कि इस तरह की लापरवाही आखिर कैसे हुई ? क्या इसमें अस्पताल प्रबंधन का भी हाथ है ? क्योंकि अस्पताल के आस-पास नवजात शिशु का शव मिलना और कुत्तों का नोंचना कई सवालों को जन्म दे रहा है. बगैर अस्पताल प्रबंधन के मिलीभगत के इस तरह नवजात शिशु को नहीं फेंका जा सकता. खैर ये जांच का विषय है कि नवजात की लाश आई कहीं से ?