स्लाइडर
अमरकंटक BREAKING: CM शिवराज सर्किट हाउस में अधिकारियों की ले रहे मीटिंग, जानिए क्यों लगा है मंत्रियों का जमावड़ा ?

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय अमरकंटक दौरे पर पहुंचे हैं. जहां अमरकंटक स्थित सर्किट हाउस में कई मुद्दों को लेकर अधिकारी कलेक्टर के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
बैठक में भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिह पटेल, मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री विजय शाह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, प्रभारी मंत्री मीना सिंह समेत कई दिग्गज मौजूद हैं.
बता दें कि मध्यप्रदेश में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति एवं नर्मदा पुनर्जीवन कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक जारी है.
इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कलेक्टर सोनिया मीना, एसपी अखिल पटेल और IGNTU के कुलपति ने स्वागत किया.