अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पीड़िता ने अमरकंटक थाने पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पुलिस ने जब रिपोर्ट नहीं लिखी, तो एडीजी से न्याय की गुहार लगाई. अब एडीजी ने एसपी को जांच के निर्देश दिए हैं.
शिकायत करने शहडोल पुलिस रेंज एडीजी कार्यालय पहुंची नाबालिग ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक उसके घर तब आया जब उसके परिवार के सदस्य काम पर गए थे और घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. जबकि उसका एक साथी घर के बाहर खड़ा था. आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पीड़िता के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वे इसकी शिकायत करने अमरकंटक थाने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय उन्हें डांटा और थाने से भगा दिया. जिसके चलते उन्हें यहां आने को मजबूर होना पड़ा. पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.
इस मामले में अमरकंटक टीआई मनोज दीक्षित से बात की गई, तो उनका कहना कि इनके द्वारा फर्जी शिकायत की जा रही है. ये मामला ही कुछ और है. इसे दूसरा रूप दिया जा रहा है.
इनकी शिकायत पर उक्त लोगों पर चोरी का आरोप लगा है. इसकी शिकायत की गई थी, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया था. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट के आरोप पर इनके खिलाफ मारपीट का मामला कायम किया गया था, जिसे अब दूसरा रूप दिया जा रहा है. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियो के संज्ञान में भी है.
इस मामले में एडीजी डीसी सागर का कहना है कि उनका कुछ पारिवारिक विवाद है. दूसरे पक्ष से भी हुई शिकायत में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, क्योंकि इन्होंने भी दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. एसपी अनूपपुर को जांच के निर्देश दिए हैं. उनके साथ न्याय होगा.