उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. यहां दो पुरुष और एक महिला की हत्या कर दी गई है. तीनों आपस में मां, बेटा और पोता हैं. इंगोरिया की झाड़ियों में पिता-पुत्र की लाशें मिलीं, जबकि मां की लाशें घर के बेड में बंद मिलीं. घटना इंगोरिया और जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात इंगोरिया थाना क्षेत्र की चंबल नदी से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बेटे और पोते के शव पड़े मिले. उसके बाद मंगलवार को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में मां का शव पलंग के अंदर बंद मिला.
घर के दरवाजे पर तीन ताले लगे थे. अंदर से बदबू आ रही थी. सभी शव दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं. शवों पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत हो रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 43 साल के राजेश और करीब 60 साल की मां सरोज बाई और 25 साल के पोते पार्थ के रूप में हुई है. तीनों लोग उज्जैन के पिपलिनका इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उनके फोन कॉल डिटेल्स की तलाश की जा रही है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि तीनों में से कोई कातिल था या इन सबका हत्यारा कोई और है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.