
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा के नेशनल हाईवे में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. सड़क पर एक वाहन की चपेट में आने एक शख्स का पूरा जिस्म हड्डियों के चूरे में तब्दील हो गया. रात भर उसके शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे और किसी को खबर तक नहीं लगी. सुबह राहगीरों ने नर कंकाल पड़े होने की पुलिस को सूचना दी. अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच कराएगी.
दरअसल पूरा मामला रीवा जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग मनगवां फ्लाईओवर का है. यह मार्ग प्रयागराज और बनारस को जोड़ता है. फ्लाई ओवर में एक अज्ञात शव मिला है. जिसका जिस्म सड़क में पिसकर चूरे में बदल गया है. ऐसा माना जा रहा है कि वाहन की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई और रात भर इसे ऊपर से वाहन गुजरते रहे. जिसके चलते शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है. शव के पास कुछ मांस, हड्डियों के चूरे और कपड़े मिले है.
राहगीरों ने पुलिस को अज्ञात शव के चूरे पड़े होने की सूचना दी. तब तक शव क्षत विक्षत हो गया था. यहां से मात्र कुछ हड्डियों के चूरे मिले. नर कंकाल को देखकर पहचाना मुश्किल है कि यह महिला है या फिर पुरूष. पुलिस को पंचनामा बनाने के लिए शव को फावड़े से इकट्ठा करना पड़ा. पुलिस ने एक छोटे से पैकेट में भरकर फॉरेंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है. अब चिकित्सक इसकी जांच कर रहे है.
यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 21 फरवरी को दर्दनाक हादसा हुआ था. जिसमें एक बुर्जुग की लाश पर दिन रात भारी वाहन गुजरते रहे. इस वजह से शव की हड्डियां चूरे में तब्दील हो गई थी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तो लाश की कुछ हड्डियां और कपड़े मिले थे. हैरत की बात है कि हाइवे में लगातार पेट्रोलिंग होती है. बावजूद इसके शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी और पशु समझ भारी वाहन शव से गुजरते रहे है.
दावा किया जाता है कि हाईवे में एन.एच.आई पेट्रोलिंग टीम लगातार सर्च करती है. बावजूद इसके शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहते है और किसी को कानों कान खबर नहीं लगती. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और तलाश कर रही है. शव का पंचनामा बना कर मर्चुरी में रखा गया है. पुलिस इसकी पहचान कर रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001