जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

Raja Raghuvanshi Murder Case: भाई विपिन का आज Shillong court में बयान, Sonam समेत 5 आरोपी हैं जेल में बंद

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में आज राजा के भाई विपिन रघुवंशी का शिलॉन्ग कोर्ट में दोबारा बयान होगा। यह दूसरी बार है जब विपिन कोर्ट में बयान देने शिलॉन्ग गए हैं। इससे पहले वे 10 नवंबर को इंदौर से शिलॉन्ग रवाना हुए थे, जहां 11 नवंबर को उनका बयान शुरू हुआ था।

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: बयान पूरे न होने के कारण उन्हें दोबारा बुलाया गया है। कुछ समय पहले ही राजा , के परिवार ने राजा के लिए छह माही पूजन-हवन आयोजित किया था।

यह हत्याकांड मामले में पता चला है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने राज कुशवाह और अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। इस मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबूत छिपाने के आरोप में शिलॉन्ग जेम्स सहित तीन अन्य भी गिरफ्तार हुए थे, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई।

बयान के बाद मिल सकती है चार्जशीट की कॉपी

मंगलवार दोपहर को विपिन रघुवंशी इंदौर से फ्लाइट द्वारा शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। उनका कहना है कि वे राजा केस के मुख्य गवाह हैं। विपिन ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि 26 नवंबर को उनका शिलॉन्ग कोर्ट में बयान होगा और वे तीन दिन तक वहीं रहेंगे। बयान के बाद उन्हें वकील के माध्यम से चार्जशीट की कॉपी भी मिल सकती है।

उन्होंने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि पांचों आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी। भाई को इंसाफ दिलाने के लिए मुझे भी तकलीफ झेलनी पड़ रही है। मैंने अभी कुछ दिन पहले ही वहां यात्रा की थी, अब दोबारा जा रहा हूं। परिवार के सदस्यों को भी चिंता लगी रहती है।”

सोनम से मिलकर आया गोविंद

विपिन ने दावा किया कि कुछ दिन पहले सोनम का भाई गोविंद अपनी बहन से मिलने शिलॉन्ग गया था। हालांकि, इस बात की पुष्टि उन्हें शिलॉन्ग जाकर ही होगी। उन्होंने बताया कि पहली यात्रा के दौरान गोविंद से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें गोविंद ने कहा था कि शिलॉन्ग में ठंड अधिक है, इसलिए वह सोनम को ठंड से बचाने के लिए कपड़े देने जा रहा है।

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: विपिन ने कहा कि गोविंद को यह फर्क नहीं पड़ता कि उसकी बहन ने मासूम की जान ली और लाश 11 दिनों तक खाई में पड़ी रही, लेकिन उसे अपनी बहन की चिंता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button