छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 5 मौत: NH-49 पर हादसा, बारात से लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार; मृतकों में 2 सेना के जवान

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में नेशनल हाईवे 49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि तीन ने इलाज के दौरान जान गंवाई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप (27) और पोमेश्वर जलतारे (33) इंडियन आर्मी के जवान थे।

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया। वहां तीनों का इलाज जारी है। सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के रहने वाले हैं।

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: ये सभी एक बारात से नवागढ़ लौट रहे थे, तभी सुकली के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं हादसे के विरोध में नवागढ़ में लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। फरार ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

3 घायलों का बिलासपुर सिम्स में इलाज

हादसे में घायल सत्य नारायण साहू (35), संतोष साहू (30), दीपक केवट (25) तीनों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही, मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद जब जवान राजेंद्र कश्यप का शव उनके घर पहुंचा तो परिजन रोते-बिलखते दिखाई दिए, वहीं लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जुट गई।

नवागढ़ में लोगों ने किया चक्काजाम

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: नवागढ़ में राछाभाटा चौक के पास लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

श्रीनगर, सिक्किम में पोस्टेड थे जवान

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप श्रीनगर में पोस्टेड थे और अपनी शादी के लिए छुट्टी पर आए थे। उनकी शादी 18 नवंबर को हुई थी। पोमेश्वर जलतारे की पोस्टिंग सिक्किम में थी, जो 12 नवंबर को एक महीने की छुट्टी पर नवागढ़ आए थे। उन्हें 8 दिसंबर को लौटना था।

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: पोमेश्वर की शादी को पांच साल हो चुके थे और उनका तीन साल का एक बेटा है। उनके पिता पुरुषोत्तम जलतारे खेती-किसानी का काम करते हैं।

Chhattisgarh Janjgir Champa 5 killed in truck-Scorpio collision: हादसे में जान गंवाने वाले सभी पांच लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। वे अपने दोस्त जयराम देवांगन की शादी में पंतोरा बारात में शामिल हुए थे। बारात से लौटते समय मंगलवार देर रात हादसा हो गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button