
Car Collides With Parked Truck In Kondagaon, 5 Killed: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में 18 नवंबर की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत 2 परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग घायल हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Car Collides With Parked Truck In Kondagaon, 5 Killed: जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान नूतन मांझी (18), शत्रुघ्न मांझी (26), लखनराम मंडावी (40), भूपेंद्र मंडावी (17) और रूपेश मंडावी (23) के रूप में हुई है। सभी लोग छत्तीसगढ़ मूवी देखकर लौट रहे थे। मरने वालों में लखनराम मंडावी और भूपेंद्र मंडावी पिता-पुत्र हैं।

अब जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा ?
Car Collides With Parked Truck In Kondagaon, 5 Killed: दरअसल, 18 नवंबर की रात को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े डोंगर गांव के रहने वाले 11 लोग छत्तीसगढ़ फिल्म ‘माटी’ देखने के लिए गए थे। फिल्म खत्म होने के बाद स्कॉर्पियो से अपने गांव बड़े डोंगर लौट रहे थे। वह मसोरा टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे कि हादसे का शिकार हो गए।
बताया जा रहा है कि मसोरा टोल प्लाजा के पास एक खराब ट्रक खड़ा था। इसी ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इसमें कुछ के माथे पर, कुछ के हाथ और कुछ के सीने पर चोटें आईं हैं।

Car Collides With Parked Truck In Kondagaon, 5 Killed: वहीं 7 लोग घायल हैं, जिसमें कुछ लोगों के हाथ टूट गए हैं, तो किसी के सिर पर गंभीर चोट है। 3 लोगों को जगदलपुर रेफर किया गया है, जबकि 4 लोगों का कोंडागांव में ही इलाज चल रहा है।
खराब ट्रक को सड़क से क्रेन नहीं मिलने से हटा नहीं पाए थे
वहीं हादसे के बाद मसोरा टोल प्लाजा प्रबंधन ने कहा कि खराब ट्रक को हटाने के लिए क्रेन नहीं मिल रहा था, जिससे ट्रक को हटाया नहीं गया। उनके पास भी क्रेन नहीं है। अगर क्रेन मिल जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। टोल प्लाजा प्रबंधन ने लापरवाही स्वीकार की है।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव
Car Collides With Parked Truck In Kondagaon, 5 Killed: वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घायलों का इलाज जारी है। हादसे को लेकर जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में हाईवे पर 2023 में 4115 हादसे
Car Collides With Parked Truck In Kondagaon, 5 Killed: छत्तीसगढ़ पुलिस के आकड़ों के मुताबिक 2023 में हाईवे पर 4115 हादसे हुए हैं। इसमें से NHAI के आधीन हाइवे पर 2082 हादसों में 982 लोगों ने जान गवाई है। वहीं स्टेट हाइवे पर एक साल में 2033 हादसे हुए हैं, जिनमें 903 लोगों की जानें गई हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS






