ट्रेंडिंगदेश - विदेशनई दिल्लीव्यापारस्लाइडर

सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत ! Sensex ने तोड़ा सन्नाटा, जानिए किस वजह से Share Market उछला 450 अंक ऊपर ?

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 27 अक्टूबर को शेयर बाजार (Share Market) ने जोरदार शुरुआत की। शुरुआती सुस्ती के बाद अचानक आई खरीदारी से सेंसेक्स 450 अंक की छलांग लगाकर 84,650 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी शानदार रफ्तार पकड़ते हुए 150 अंक की बढ़त के साथ 25,950 का आंकड़ा छू लिया।

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में से 20 स्टॉक्स में तेजी देखी गई। इनमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV), एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ सबसे आगे रहे। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों (Share Market) में हल्की गिरावट देखने को मिली।

बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर बने चमकता सितारा

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स ने करीब 2% की मजबूती दिखाई। HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI जैसे दिग्गज शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हुई। वहीं FMCG सेक्टर में मामूली कमजोरी रही, लेकिन समग्र रूप से बाजार में (Share Market) पॉजिटिव सेंटिमेंट बना रहा।

ग्लोबल मार्केट्स से मिला सपोर्ट

एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भी भारतीय मार्केट को सहारा दिया।

  • कोरिया का कोस्पी 2.27% उछलकर 4,031 पर पहुंचा।
  • जापान का निक्केई 2.10% चढ़कर 50,337 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.95% ऊपर 26,409 पर और
  • चीन का शंघाई कंपोजिट 1.04% बढ़कर 3,991 पर ट्रेड कर रहा है।

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: अमेरिकी बाजारों में भी रफ्तार बनी रही — डाउ जोन्स 1.01% ऊपर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक और S&P 500 में क्रमशः 1.15% और 0.79% की तेजी दर्ज की गई।

निवेशकों की वापसी — FIIs और DIIs दोनों हुए एक्टिव

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: 24 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश मार्केट में ₹621.51 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹173.13 करोड़ की नेट खरीदारी की।

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: हालांकि अक्टूबर महीने में अब तक FIIs कुल मिलाकर ₹244 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं, लेकिन DIIs ने ₹33,989 करोड़ की नेट खरीदारी कर माहौल को स्थिर बनाए रखा है।

पिछले सत्र की गिरावट के बाद मार्केट में आई जान

शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बाजार भारी दबाव में रहा था। उस दिन सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,212 पर और निफ्टी 97 अंक लुढ़ककर 25,795 पर बंद हुआ था।उस समय हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक और अडाणी पोर्ट्स जैसे शेयरों में 3.5% तक की गिरावट आई थी। आज के सत्र में वही शेयर हल्के रिकवरी मोड में नजर आए। निवेशकों का भरोसा लौटा है और मार्केट में नई ऊर्जा दिखाई दी।

विशेषज्ञों की राय — शॉर्ट टर्म में मुनाफा बुकिंग, पर ट्रेंड पॉजिटिव

Stock market news today Sensex rally 450 points Indian stock market update: मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी बाजारों की मजबूती और घरेलू निवेशकों की आक्रामक खरीदारी से बाजार में तेजी बनी रह सकती है।हालांकि, विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि इस तेजी में शॉर्ट टर्म मुनाफा बुकिंग का दौर भी देखने को मिल सकता है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button