जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

सपने में राम-सीता, हनुमानजी आते हैं, उनके पास जाना है: यह कहकर इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए वजह

Bhopal, MP Engineer woman commits suicide by hanging: एमपी के भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाली एक 27 वर्षीय इंजीनियर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात हुई इस घटना में युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। परिजनों के अनुसार, वह अक्सर कहती थी कि उसे राम-सीता और हनुमान दिखाई देते हैं और देवता उसे अपने पास बुला रहे हैं।

इंदौर में थी नौकरी

एएसआई संतोष सिंह ने बताया कि मृतका का नाम कीर्ति द्विवेदी (27) है। वह नेताजी हिल्स, कोलार में माता-पिता के साथ रहती थी। बीटेक के बाद उसकी नौकरी इंदौर की एक कंपनी में लगी थी। कंपनी की पॉलिसी के अनुसार वह 20 दिन इंदौर और 20 दिन भोपाल से वर्क फ्रॉम होम करती थी।

मार्च से बिगड़ गया था संतुलन

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मार्च महीने से अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इलाज भी चल रहा था, लेकिन वह अक्सर बहकी-बहकी बातें करती थी। वह कहती थी कि भगवान मुझे बुला रहे हैं और मैं उनके पास जाना चाहती हूं।

पिता स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ

कीर्ति के पिता वल्लभ भवन में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। बड़ी बहन इंदौर में जॉब करती है। घटना के समय कीर्ति अपने कमरे में थी। सामने वाले कमरे में उसका भाई मौजूद था। जबकि मां आरती में शामिल होने पड़ोस गई थी। लौटने पर उन्होंने बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जब गेट तोड़ा गया तो कीर्ति फांसी पर लटकी मिली।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button