छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

‘मैं पूजा बोल रही हूं’…कहकर ठेकेदार से ठगे 25 लाख:’ड्रीम गर्ल’ फिल्म से मिला आइडिया, फेसबुक पर लड़की बनकर फंसाया, जुए में उड़ाए पैसे

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बॉलीवुड फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ से आइडिया लेकर एक साइबर क्रिमिनल ने ठेकेदार से 25 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने फेसबुक पर महिला बनकर ‘हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं’ कहकर ठेकेदार को झांसे में लिया। इमोशनली बातें कर पैसे ट्रांसफर कराए। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम करण साहू (29) है, जो बलौदाबाजार जिले के भाटापारा वार्ड क्रमांक-1 का रहने वाला है। करण ने ठेकेदार दीपक को अपने जाल में फंसाकर ठगी की। आरोपी ने कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने, तो कभी खुद के MBBS में दाखिले का बहाना बनाकर पैसे लिए।

अब जानिए क्या है पूरा मामला, कैसे शुरू हुई कहानी?

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: दरअसल, बलौदाबाजार निवासी साइबर अपराधी ने 2023 में फेसबुक पर ‘पूजा साहू’ नाम से एक फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद उसने ठेकेदार दीपक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दीपक ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच फेसबुक और वॉट्सऐप पर लगातार बातचीत होने लगी।

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: आरोपी करण साहू उर्फ ‘पूजा साहू’ ने धीरे-धीरे ठेकेदार को अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसने अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने शुरू किए। कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने, कभी बहन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और कभी खुद के एमबीबीएस में दाखिले का बहाना बनाकर आरोपी ने पैसों की मांग की।

लगातार पैसे मांगने पर हुआ शक

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: आरोपी की बातों पर भरोसा कर ठेकेदार ने कई बार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए। आरोपी ने कुल 25 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर और फोन-पे के जरिए हड़पे। दीपक ने आरोपी को पैसे देने के लिए अपनी मां के गहने तक बेच डाले और कई लोगों से कर्ज भी लिया।

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: हालांकि, बार-बार पैसों की मांग से ठेकेदार को शक हुआ। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच शुरू की। पता चला कि पूजा साहू नाम की कोई लड़की नहीं है, बल्कि असल में यह शख्स करण साहू नाम का युवक है। ठगी का एहसास होते ही ठेकेदार दीपक ने फौरन अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ड्रीम गर्ल देखकर सीखा ‘ठगी का फॉर्मूला’

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: पुलिस ने FIR के बाद आरोपी की पतासाजी की। इस दौरान पता चला कि आरोपी भाटापारा का रहने वाला है। पुलिस ने करण साहू के ठिकाने पर छापेमारी की। हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे जुए की लत है। इसी आदत के कारण उसे घर से निकाल दिया गया था।

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: इस दौरान उसने बॉलीवुड फिल्म “ड्रीम गर्ल” देखी। उससे आइडिया मिला कि लड़की बनकर लोगों से ठगी कर सकते हैं। इसके बाद उसने यह आइडिया दीपक पर ट्राई किया। आरोपी ने पहले भी कई लोगों को झांसा देने की कोशिश की, लेकिन ठेकेदार दीपक उसके जाल में फंस गया।

जुए में उड़ाए पैसे, बाइक भी खरीदी

Chhattisgarh Janjgir Champa Cyber Crime| Dream Girl Fraud | Fake Girl ID Scam: आरोपी करण ने ठगी की रकम में से अधिकांश पैसा जुए में हार गया। कुछ रकम खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर दी। आरोपी ने ठगी के पैसों से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button