छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड से बात करने पर मार डाला बॉयफ्रेंड: इश्क़ का शक और क़त्ल की रात, पढ़िए दोस्ती से दुश्मनी और खूनखराबे की खूनी कहानी


Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में एक खौफ़नाक वारदात ने सबको हिला दिया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की ये घटना महज़ एक इश्क़िया गुफ़्तगू से शुरू हुई, लेकिन अंजाम ख़ूनी खेल पर जाकर थमा। करण राठौर नाम का नौजवान अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात करता था। ये बात जैसे ही रोहित चंदेल को मालूम हुई, उसके भीतर का शक और ग़ुस्सा ज्वालामुखी बनकर फट पड़ा।


स्टेशन रोड पर क़त्ल की साज़िश

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: शुक्रवार की रात, स्टेशन रोड पर जब करण घर लौट रहा था, तभी रोहित अपने आठ साथियों के साथ वहाँ आ धमका। दो नाबालिग भी इस टोली में शामिल थे। पहले तो दोनों में बहस हुई, ज़ुबानी जंग चली। लेकिन अचानक मामला हाथापाई में बदल गया।

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: फिर शुरू हुआ चाकुओं का तांडव—ताबड़तोड़ वार, चीख़ें, और लहूलुहान ज़मीन पर गिरता एक नौजवान। करण अपने ही दोस्तों के हाथों मौत के हवाले कर दिया गया।


आख़िरी सांस और अस्पताल का मंजर

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: गंभीर हालत में करण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लहू से भीगा बदन, टूटी हुई सांसें और चेहरे पर दर्द की लकीरें सब कुछ बयान कर रही थीं। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, मगर मौत तेज़ निकली। अस्पताल पहुँचने से पहले ही करण की सांसें थम चुकी थीं।


पुलिस का क्शन और जुलूस

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर सभी नौ आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें से एक ने ख़ुद थाने में सरेंडर किया। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने सरेआम जुलूस निकाला, तो नज़ारा और भी सनसनीखेज़ था।

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: हथकड़ी में जकड़े ये लड़के सड़क पर रो-रोकर गिड़गिड़ाते रहे—“पुलिस हमारी बाप है… ग़लती हो गई… माफ़ कर दो…”। भीड़ हैरत से देखती रही, लेकिन क़ानून का डंडा किसी पर रहम नहीं खाता। कोर्ट में पेशी हुई और सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


मोहब्बत से नफ़रत तक

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: एसपी चंद्रमोहन सिंह ने मामले की पूरी कहानी बयां की। उन्होंने बताया—करण ने बस आरोपी की नाबालिग गर्लफ्रेंड से बात की थी। इसी बात से रोहित आगबबूला हो गया और दोस्तों के साथ मिलकर उसने इंतक़ाम की ठान ली। एक तरफ़ नादान इश्क़ था, तो दूसरी तरफ़ शक और जुनून। और जब शक का ज़हर नसों में दौड़ता है, तो अंजाम अक्सर क़त्ल ही होता है।


सलाखों के पीछे नौ ज़िंदगियां

Chhattisgarh Manendragarh boyfriend kills victim over affair suspicion: करण की मौत ने उसके परिवार को तबाह कर दिया। माँ-बाप का सहारा छिन गया, दोस्तों का यार दफ़न हो गया। वहीं, नौ नौजवान अब जेल की सलाखों में सड़ेंगे। ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिन अब कटेंगे अदालतों और जेल की चारदीवारी के बीच। एक लापरवाह पल ने नौ ज़िंदगियाँ बरबाद कर दीं—एक मौत में तब्दील हो गई, बाकी सलाखों के पीछे दम तोड़ेंगी।


सबक समाज के लिए

यह वारदात हमें बताती है कि कैसे मोहब्बत और शक का संगम खूनख़राबे में बदल सकता है। छोटी-सी ग़लतफ़हमी, तुनकमिज़ाजी और झूठी मर्दानगी नौजवानों को ऐसी राह पर धकेल देती है, जहाँ से वापसी का कोई रास्ता नहीं होता।
आज ज़रूरत है कि नौजवानों को ग़ुस्से और जुनून से निकलकर समझदारी और सब्र का रास्ता चुनना चाहिए। वरना नतीजा वही होगा—लाशें, जेल और तबाही।

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Show More
Back to top button