
भिंड। मप्र के भिंड जिले में रिश्ते को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. बेटी के ससुराल वालों को फंसाने के लिए पत्नी ने अपने ही बेटे से पति की हत्या करवा दी. बेटे ने पिता को तमंचे से गोली मार दी.
पत्नी किसी और से फोन पर बात करती थी. जिस बात को लेकर पति खफा रहता था, इसलिए पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. अब कोतवाली पुलिस ने मामले के तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 26 और 27 मार्च की दरमियानी रात जगत सिंह बघेल की बीएसएनएल ऑफिस के पीछे उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
मृतक की पत्नी ने बताया कि राजीव बघेल, संजय बघेल और रंजीत बघेल ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी. वह हत्याकांड का चश्मदीद गवाह है.
पुलिस ने मामला कायम कर मामले की जांच शुरू की, फिर मृतक की पत्नी द्वारा बताए गए लोगों की कॉल डिटेल और सीडीआर निकाली गई. हत्या के तीन आरोपियों में से एक भोपाल का रहने वाला था.
अन्य मौके पर मौजूद नहीं था. घटना की आशंका पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों पर नजर रखना शुरू कर दिया.
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामू राठौर कट्टा बेचने की कोशिश कर रहा है. वह पकड़ा गया, फिर पूछताछ में बताया गया कि 26 मार्च को मृतक जगत सिंह बघेल के पुत्र हेमंत बघेल और उसके दोस्त सुग्रीव राठौर ने कट्टा और जिंदा कारतूस खरीदा था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की.
जिसके बाद हेमंत बघेल ने बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड उसकी मां है. उसने अपनी बहू को फंसाने के लिए अपने पति जगत सिंह बघेल की अपने बेटे से हत्या करवा दी थी.
जगत सिंह बघेल की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी और बेटे हेमंत बघेल और उसके एक साथी सुग्रीव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपितों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.